आरके सिंह ने बिहार के भोजपुर में की 'Doctor Apke Dwar' की शुरुआत, घर पर ही होगा मरीजों का इलाज, दवाएं भी मिलेंगी मुफ्त
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने 'डॉक्टर आपके द्वार' (Doctor Apke Dwar) प्रोजेक्ट की शुरुआत की। उन्होंने 10 मोबाइल हेल्थ क्लीनिक (MHC) की इंतजाम, मेंटनेंस और संचालन का उद्घाटन किया। इस क्लीनिक के जरिये डॉक्टर घर-घर जाकर लोगों का इलाज करेंगे साथ ही दवाएं भी मुफ्त में देंगे।
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने सोमवार को बिहार के भोजपुर जिले में 'डॉक्टर आपके द्वार' (Doctor Apke Dwar) प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने 10 मोबाइल हेल्थ क्लीनिक (MHC) की इंतजाम, मेंटनेंस और संचालन के लिए ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (REC) कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल की शुरुआत की। 10 MHC में से तीन खासकर महिलाओं के लिए है।
मरीजों को मुफ्त जेनरिक दवाएं भी दी जाएंगी
बिहार में भोजपुर जिले के सभी 14 ब्लॉकों में वंचित आबादी को घर-घर प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदान करेंगे। प्रत्येक MHC अतिरिक्त बुनियादी उपकरणों से लैस होगा और इसमें एक डॉक्टर, एक नर्स, एक फार्मासिस्ट और एक ड्राइवर सह सहायक कर्मचारी समेत 4 लोगों की टीम होगी। मरीजों को मुफ्त जेनरिक दवाएं भी दी जाएंगी। प्रत्येक MHC प्रति माह 20 से अधिक शिविरों का आयोजन करेगा और प्रतिदिन 50-70 रोगियों को देखेगा। परियोजना की कुल लागत 12.68 करोड़ रुपए है जो परियोजना के सुचारू रूप से संचालन के लिए 3 वर्षों के लिए परिचालन व्यय की सुविधा प्रदान करेगी।
गरीब से गरीब और समाज के वंचित वर्ग के लोगों को मिले लाभ
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस तरह की परियोजनाओं का लाभ गरीब से गरीब और समाज के वंचित वर्ग के लोगों तक पहुंचना चाहिए, ताकि सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की सक्रिय भागीदारी और कार्यान्वयन में शामिल सभी एजेंसियों द्वारा निरंतर निगरानी परियोजना की त्वरित और समय पर प्रगति के लिए अनिवार्य है।
आरईसी लिमिटेड एक NBFC है जो पूरे भारत में विद्युत क्षेत्र के वित्तपोषण और विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है। 1969 में स्थापित, आरईसी लिमिटेड ने अपने संचालन के क्षेत्र में 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं। यह राज्य बिजली बोर्डों, राज्य सरकारों, केंद्रीय और राज्य बिजली उपयोगिताओं, स्वतंत्र बिजली उत्पादकों, ग्रामीण विद्युत सहकारी समितियों और निजी क्षेत्र की उपयोगिताओं को वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited