RML Hospital Bribery: दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भ्रष्टाचार मामले में CBI ने 2 डॉक्टर समेत 9 को किया गिरफ्तार
RML Hospital Bribery: दिल्ली में नामी RML अस्पताल में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है, अस्पताल के दो डॉक्टर समेत 9 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, बताते हैं कि मरीजों से रिश्वत लेने के आरोप के बाद CBI ने इस केस में एक्शन लेते हुए ये कड़ी कार्रवाई की है।
दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई
- सभी आरोपी RML अस्पताल के हैं
- इसमें डॉक्टर भी शामिल बताए जा रहे हैं
- डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रूप से मरीजों से वसूली कर रहे थे
RML Hospital Bribery Case: दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML Hospital) अस्पताल से बड़ी खबर सामने आ रही है बताते हैं कि वहां पर सीबीआई (CBI) ने भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, ये सभी आरोपी आरएमएल अस्पताल के हैं इसमें डॉक्टर भी शामिल बताए जा रहे हैं ऐसी जानकारी मीडिया रिपोर्टों के हवाले से सामने आ रही है।
CBI को इन सभी आरोपियों के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने की सूचना मिली थी वहीं गिरफ्तार लोगों में इसमें दो डॉक्टर, कर्मचारी और दलाल शामिल बताए जा रहे हैं।
ये भी पढे़ं-दूदू डीएम के आवास पर ACB की छापेमारी, 25 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप
आरोप है कि ये लोग आवश्यक मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के माध्यम से डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रूप से मरीजों से वसूली कर रहे थे जिसकी जानकारी सामने आने पर सीबीआई ने कार्रवाई की है।
UPI के जरिए भी रिश्वत ले रहे थे
आरएमएल अस्पताल (RML Hospital) के कार्डियोलॉजी विभाग ( Cardiology Department) के डॉक्टर पर्वतगौड़ा और दूसरे अन्य डॉक्टर अजय राज पर खुलेआम घूस लेने की मांग करने की जानकारी जांच एजेंसी सीबीआई को दी गई थी, खास बात ये कि मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति के बदले डॉक्टर ना सिर्फ कैश बल्कि ऑनलाइन मोड यानी यूपीआई के जरिए भी रिश्वत ले रहे थे।
उपकरणों की सप्लाई के बदले उनसे रिश्वत की मांग
आरोप लगाए गए हैं कि नागपाल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक नरेश नागपाल अस्पतालों में उपकरणों की आपूर्ति करते हैं इस महीने 2 मई को पर्वतगौड़ा ने नागपाल से उपकरणों की सप्लाई के बदले उनसे रिश्वत की मांग की थी, इस मामले में आईपीसी की धारा 120बी के तहत एफआईआर 7 मई को दर्ज की गई थी।
डॉक्टर पर्वतगौड़ा ने एक और आपूर्तिकर्ता अबरार अहमद से भी उनके द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले उपकरणों के इस्तेमाल के लिए रिश्वत की रकम की मांग की थी इसके बाद अबरार अहमद ने रिश्वत की रकम पर्वतगौड़ा के बैंक खाते में ट्रांसफर की थी।
इन लोगों को भी किया गया गिरफ्तार
CBI ने जिन दो डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है उनमें RML में कॉर्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर पर्वतगौड़ा और इसी विभाग के एक अन्य डॉक्टर अजय राज शामिल हैं, वहीं रजनीश कुमार, क्लर्क भुवाल, संजय कुमार, नर्स शालू शर्मा, नरेश नागपाल, भरत सिंह दलाल, अबरार अहमद, आकर्षण गुलाटी इस मामले में आरोपी हैं जिन पर सीबीआई का शिकंज कसा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
Bulldozer Action: 'कार्यपालिका जज नहीं बन सकती, आरोपी का घर गिराने वाली सरकारें दोषी...' बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी, 50 लाख की फिरौती की मांग
Smog और Fog की जुगलबंदी से दिल्ली की हवा खराब, AQI 400 के करीब, अंधेरा इतना कि दिन में रेंगते रहे वाहन
Train Accident: तेलंगाना के पेद्दापल्ली में मालगाड़ी की 11 बोगी पटरी से उतरी, आवाजाही बाधित
देश में आतंक की जमात खड़ा कर रहा था हिज्ब उत-तहरीर, NIA की अदालत ने एक सदस्य को सुनाई पांच साल की सजा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited