Chamoli Bus Accident: उत्तराखंड के जोशीमठ में दर्दनाक हादसा, वाहन के खाई में गिरने से 12 की मौत

Uttarakhand के चमोली में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक वाहन शुक्रवार को करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिर गया जिसमें उसके परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार अधिकतर लोगों की मौत की खबर है।

दर्दनाक हासे में बस के परखच्चे उड़ गए

Uttarakhand News: उत्तराखंड में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। गढ़वाल मंडल के चमोली (Chamoli) जिले के जोशीमठ (Joshimath) ब्लॉक में हुए इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। जोशीमठ के उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर ओवरलोडेड एक वाहन गहरी खाई में गिर गया जिस कारण इसमें सवार 10-12 लोगों की मौत हो गई है। हादसा इतना भयावह था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से राहत और बचाव का कार्य चलाया गया और मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

संबंधित खबरें

छत पर भी बैठे थे लोग

खबर के मुताबिक वाहन टाटा सूमो के छत पर भी लोग बैठे हुए थे और इसी दौरान वाहन जब बरसाती नाले को पार कर रहा था तो संतुलन बिगड़ गया और गहरी खाई में गिर गया। वहीं सूचना म‍िलते ही एसडीआरएफ रेस्‍क्‍यू करने घटनास्‍थल पहुंच गई। जो वाहन हादसे का शिकार हुआ है वो जोशीमठ से किमाणा की तरफ जा रहा था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है और उन्होंने जिलाधिकारी से फोन पर बात कर हादसे की जानकारी लेकर राहत और बचाव अभियान तेज करने को कहा है। घायलों का उपचार किया जा रहा है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed