Oppenheimer Controversy: संभोग के वक्त कौन पढ़ रहा है गीता? समझिए क्या है पूरा विवाद

Oppenheimer Gita Controversy: दुनिया का पहला एटम बम बनाने वाले साइंटिस्ट रॉबर्ट जे. ओपेनहाइमर की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'ओपेनहाइमर' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। लोगों का मानना है कि इस फिल्म के जरिए हिंदू धर्म का अपमान किया गया है। ओपेनहाइमर का किरदार निभा रहे किलियन मर्फी फिल्म में अपनी गर्लफ्रेंड संभोग के दौरान गीता पढ़ते नजर आ रहे हैं। आपको पूरा विवाद आसान भाषा में समझाते हैं।

Oppenheimer Controversy

ओपेनहाइमर फिल्म पर हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप (तस्वीर- Twitter)

Oppenheimer Controversy News: परमाणु बम के जनक कहे जाने वाले रॉबर्ट ओपेनहाइमर की बायोपिक शुक्रवार को रिलीज हो गई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने धूम मचा दी है, लेकिन ब्रिटिश फिल्ममेकर क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) की फिल्म के एक सीन पर कोहराम मच गया है। भारतीय फिल्म प्रेमियों में एक सीन को लेकर काफी नाराजगी है। वहीं भारत सरकार के सूचना आयुक्त उदय माहुरकर ने 'सेव कल्चर सेव इंडिया फाउंडेशन' की एक प्रेस रिलीज शेयर करते हुए कहा है कि 'हर कोई हैरान है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) इस दृश्य के साथ फिल्म को कैसे मंजूरी दे सकता है।' दरअसल, एक सीन में रॉबर्ट ओपेनहाइमर (सिलियन मर्फी) सेक्स करते समय भगवद गीता पढ़ रहा है।

आसान शब्दों में समझिए क्या है पूरा विवाद

मशहूर वैज्ञानिक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म के एक सीन ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है। फिल्म में एक सीन दिखाया गया है, जिसमें लीड एक्टर सिलियन मर्फी सेक्स करने दिख रहे हैं। इसी बीच एक इंटीमेट सीन के दौरान सिलियन मर्फी भगवत गीता पढ़ते नजर आ रहे हैं। कई भारतीयों का मानना है कि इस तरह के सीन में भगवत गीता पढ़ना हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने के समान है। भारत में इस फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है। लोगों ने ये सवाल खड़ा किया है कि इस तरह के सीन होने के बावजूद सेंसर बोर्ड ने आखिर फिल्म के रिलीज को मंजूरी कैसे दे दी।

किस सीन को लेकर छिड़ा है असल विवाद

इस फिल्म को अडल्ट सर्टिफिकेट मिला है. ऐसी फिल्मों को हॉलीवुड में R रेटिंग दी जाती है, जिसमें एडल्ट सीन, वॉयलेंस और न्यूडिटी होते हैं. हालांकि बताया ये भी जा रहा है कि फिल्म से कई विवादित सीन को सेंसर बोर्ड ने कट किया है। सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा है कि फिल्म में एक सीन है जहां एक नंगी लड़की भगवत गीता लेकर आती है और ओपेनहाइमर इसे सेक्स करने के दौरान पढ़ता है.

क्रिस्टोफर नोलन को किया जा रहा है ट्रोल

फिल्म के उस सीन को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है, जिसमें रॉबर्ट ओपेनहाइमर का किरदार निभाने वाले किलियन मर्फी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ संभोग कर रहे हैं। जहां सेंसर बोर्ड को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं और लोग सोशल मीडिया पर लताड़ लगा रहे हैं, वहीं इस सीन को लेकर सोशल मीडिया प्लेफॉर्म्स पर ही क्रिस्टोफर नोलन को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

क्रिस्टोफर नोलन ने पहली बार किया ऐसा

दुनिया का पहला एटम बम बनाने वाले साइंटिस्ट रॉबर्ट जे. ओपेनहाइमर की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'ओपेनहाइमर' का निर्देशन क्रिस्टोफर नोलन ने किया है। हैरान कर देने वाली बात तो ये भी है कि ये क्रिस्टोफर के करियर की ये ऐसी पहली फिल्म है, जिसमें कोई इंटिमेट सीन है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन भारत में 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited