'रूम में टोपी, सड़क पर तिलक...', मुख्तार का कांग्रेस पर तंज, बोले- 'मुसलमानों की सुरक्षा गारंटी हैं मोदी-योगी'

बीजेपी के सीनियर लीडर मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेसी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्षी दल 'कमरे में टोपी, सड़क पर तिलक' लगाकर धर्मनिरपेक्ष राजनीति का दिखावा करते हैं।

मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेसी नेताओं पर कटाक्ष किया

पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को यूपी के प्रयागराज में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'रूम में टोपी, रोड पर तिलक' की सेक्युलर सियासी सूत्रधार कांग्रेस अब ना घर की रही और ना घाट की, उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस का जनता ही नहीं बल्कि उसके साथी भी साथ छोड़कर रफूचक्कर हो रहे हैं।

नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 वर्षों में तुष्टीकरण के छल को समावेशी सशक्तिकरण के बल से छूमंतर कर राजनीतिक संकल्प, सोच और संस्कृति में सकारात्मक परिवर्तन किया है।

'ग्राउंड जीरो का ग्लोबल हीरो'

नकवी ने कहा कि आज मोदी के परिश्रम और तपस्या की ताकत ने उन्हें 'ग्राउंड जीरो का ग्लोबल हीरो' बनाया है। हालांकि, कुछ सामंती सूरमा भारत की बढ़ती धाक-धमक को धूमिल करने की धूर्ततापूर्ण कोशिश में लगे हैं।

End Of Feed