अब 8 घंटे की जगह महज 25 मिनट में पूरा होगा केदारनाथ का सफर, उत्तराखंड के सबसे लंबे रोपवे को मिली मंजूरी

Kedarnath Ropeway: उत्तराखंड के बहुप्रतीक्षित सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। दिल्ली में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक रोपवे निर्माण की अनुमति मिल गई है।

रोपवे से केदारनाथ का सफर होगा आसान

Kedarnath Ropeway: राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड ने महत्वाकांक्षी सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे (Ropeway) परियोजना के लिए अपनी मंजूरी दे दी है, जिसका उद्देश्य मंदिर तक यात्रा के समय को आठ घंटे से कम करके 25 मिनट करना है। इसके अलावा, बोर्ड ने रामबाड़ा से केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी तक 5 किलोमीटर के ट्रेक मार्ग के निर्माण को भी मंजूरी दी है। सोनप्रयाग से, जहां रोपवे शुरू होगा, वहां से केदारनाथ तक, लगभग 18 किमी की दूरी पैदल या खच्चरों से तय करने में भी लगभग आठ घंटे लगते हैं क्योंकि वर्तमान में वहां कोई मोटर वाहन जाने योग्य सड़क नहीं है।

वन्यजीव बोर्ड ने दी मंजूरीहर साल केदारनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कुछ समय पहले सोनप्रयाग से केदारनाथ तक रोपवे स्थापित करने का प्रस्ताव रखा था। इसी साल जून में राज्य वन्यजीव बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया था और इसकी मंजूरी के लिए राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड को स्थानांतरित कर दिया गया था। 12 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना पर 1,268 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है। परियोजना के लिए राज्य सरकार को 26.43 हेक्टेयर वन भूमि का हस्तांतरण आवश्यक है।

End Of Feed