Kejriwal judicial custody: अभी जेल में ही रहना होगा केजरीवाल को, राऊज एवेन्यू कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाई
Arvind Kejriwal judicial custody: केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाई गई है, बता दें कि ये न्यायिक हिरासत 19 जून तक बढा दी गई है, सीएम केजरीवाल तिहाड़ जेल में हैं।
केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाई गई
Arvind Kejriwal judicial custody : दिल्ली कथित शराब घोटाले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल तिहाड़ जेल में हैं वहीं इस मामले में ताजा अपडेट ये है कि केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाई गई है, बता दें कि ये न्यायिक हिरासत 19 जून तक बढा दी गई है।अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए।
विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को न्यायिक हिरासत में केजरीवाल की चिकित्सकीय जरूरतों का ध्यान रखने का निर्देश दिया।
न्यायाधीश ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 19 जून तक के लिए बढ़ा दी।
अदालत मामले में वैधानिक ज़मानत का आग्रह करने वाली केजरीवाल की याचिका पर सात जून को सुनवाई कर सकती है।गौर हो कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 2 जून यानी रविवार शाम तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था।
शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत मिली थी, जिसकी अवधि शनिवार को खत्म हो गई थी जिसके बाद उन्हें 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। उच्चतम न्यायालय ने लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited