Dibrugarh Train Accident: डिब्रूगढ़ ट्रेन दुर्घटना, हादसे के बाद बदला इन रेलगाड़ियों का मार्ग, देखें-लिस्ट

Rail Route changed after Dibrugarh Train Accident: गोंडा के पास डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसे के बाद ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जा रहा है। दिल्ली-बिहार के लिए यह व्यस्त ट्रेन मार्गों में से एक है। दिल्ली से बिहार जाने वाली जाने वाली ज्यादार ट्रेनें कानपुर, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर होते हुए बिहार में दाखिल होती हैं। इस खण्ड पर चलने वाली निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है-

Rail Accident

गुरुवार को गोंडा के पास पटरी से उतरी डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस।

मुख्य बातें
  • गुरुवार दोपहर के करीब गोंडा के पास पटरी से उतरी डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
  • कई डिब्बे पटरी से उतरे, जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम रवाना हुई
  • चंडीगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ जा रही थी ट्रेन, हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

Rail Route changed after Dibrugarh Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को बड़ा रेल हादसा हो गया। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही 15904-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस भीषण रेल हादसे में अब तक चार लोगों के मौत की सूचना है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से ट्रैक के दोनों तरफ पानी लगा हुआ था। ट्रैक धंसने की वजह से ट्रेन बेपटरी हो गई।

हादसे के बाद बदले हुए मार्ग से चल रहीं ट्रेनें

इस घटना के बाद से इस रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवगमन अवरुद्ध हो गया है। ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जा रहा है। दिल्ली-बिहार के लिए यह व्यस्त ट्रेन मार्गों में से एक है। दिल्ली से बिहार जाने वाली जाने वाली ज्यादार ट्रेनें कानपुर, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर होते हुए बिहार में दाखिल होती हैं। इस खण्ड पर चलने वाली निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है-

ट्रेन नंबर ट्रेन का नामपरिवर्तित मार्ग
15707कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेसमनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते
15653गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेसमनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते
यह भी पढ़ें- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे में कितने घायल? रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, रेस्क्यू ऑपरेशन जार

जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर रवाना हुए अधिकारी

हादसे पर रेलवे का कहना है कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच रेल दुर्घटना हुई। दोपहर के समय चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए।

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसा हेल्पलाइन नंबर

  • कमर्शियल कंट्रोल : 9957555984
  • फुर्केटिंग (FKG): 9957555966
  • मरियानी (MXN): 6001882410
  • सिमलगुरी (SLGR): 8789543798
  • तिनसुकिया (NTSK): 9957555959
  • डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960
  • एलजेएन-8957409292
  • जीडी- 8957400965
यह भी पढ़ें- कुपवाड़ा में दो आतंकियों का खात्मा, सुरक्षाबलों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश

2:26 बजे यह झिलाही स्टेशन पहुंची थी ट्रेन

रिपोर्टों में बताया गया कि ट्रेन दोपहर 2 बजे गोंडा जंक्शन से रवाना हुई। दोपहर 2:26 बजे यह झिलाही स्टेशन पहुंची थी। इसी दौरान ट्रेन में जोरदार झटका लगा। बम फटने जैसी आवाज आई। इसके बाद ट्रेन पटरी से उतरती चली गई। चार चार से पांच बोगियों के पलटने के कारण लोग इसमें दबने लगे। एसी बोगियों को इस एक्सिडेंट में सबसे अधिक नुकसान हुआ। स्लीपर बोगियों में भीड़ होने के कारण लोग बैठे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited