PM ने 70,000 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, फिर विपक्ष को यूं लिया आड़े हाथ- UPA ने घोटाले कर बैंक किए बर्बाद

Rozgar Mela, 22 July 2023: पीएम ने नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद कहा कि हमारी सरकार रोजगार के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है, पर नौ साल पहले सत्ता का स्वार्थ हुआ करता था।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Rozgar Mela, 22 July 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (22 जुलाई, 2023) को लगभग 70,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए देशभर में 44 जगह लगे "रोजगार मेला" में पीएम ने इन युवाओं को संबोधित भी किया। पीएम ने कहा- आजादी के अमृत महोत्सव में जब देश विकसित होने के लक्ष्य पर अग्रसर है...आपका सरकारी नौकरी में आना बहुत बड़ा अवसर है। यह आपके परिश्रम का परिणाम है। मैं नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी युवाओं और उनके परिवारों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आजादी के इस अमृत काल में सभी देशवासियों ने अगले 25 बरसों में भारत को विकसित भारत बनाने के संकल्प लिया है। भारत के लिए अगले 25 साल बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। आज दुनिया में भारत के प्रति जो विश्वास और आकर्षण है, उसका हम सबको मिलकर लाभ उठाना है।

मोदी ने आगे केंद्र की पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार ने ‘घोटाले’ कर बैंकों को बर्बाद कर दिया था, लेकिन उनकी सरकार ने बैंकों की वित्तीय सेहत को बहाल किया और अब भारत अपने मजबूत बैंकिंग क्षेत्र के लिए जाना जाता है। मोदी ने यह भी कहा कि ‘फोन बैंकिंग’ घोटाला पूर्ववर्ती सरकार के सबसे बड़े घोटालों में से एक था, जिसकी वजह से बैंकिंग प्रणाली की कमर टूट गई थी।

वैसे, इससे पहले प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) पर जारी की गई सरकार की विज्ञप्ति में बताया गया था कि देश की युवा प्रतिभाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिलें, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इस दिशा में रोजगार मेलों ने अहम पहचान बनाई है। दरअसल, केंद्र सरकार के विभागों के साथ राज्‍य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में ये भर्तियां की जा रही हैं। पीएमओ के मुताबिक, भारत भर से चुने गए इन युवाओं को विभिन्‍न पदों पर नियुक्‍त किया जाएगा।

End Of Feed