RPF और GRP को ड्यूटी के दौरान ट्रेन में सफर के लिए सिर्फ ID Card काफी नहीं, खरीदनी होगी टिकट

Railway Staff Ticket on Duty: एक एकआरपीएफ कांस्टेबल ने ड्यूटी के दौरान एक्सीडेंट होने पर याचिका दायर कर मुआवजे की मांग की थी। जिसे रेलवे दावा अधिकरण ने खारिज करते हुए कहा कि रेलवे पुलिस कर्मियों को भी यात्रा के दौरान वैध अनुमति प्राप्त करनी होगी या टिकट खरीदनी होगी।

RPF और GRP को खरीदना होगा ट्रेन टिकट

Railway Staff Ticket on Duty: रेलवे दावा अधिकरण ने कहा है कि जीआरपी और आरपीएफ कर्मियों को ट्रेन यात्रा के लिए टिकट खरीदना होगा या वैध अनुमति प्राप्त करनी होगी। यात्रा के लिए उनका केवल पहचान पत्र ले जाना पर्याप्त नहीं है। अधिकरण ने एक कांस्टेबल द्वारा दायर मुआवजे की याचिका को खारिज करते हुए यह बात कही, जिसने दावा किया था कि ट्रेन से गिरने के समय वह आधिकारिक ड्यूटी पर था। अधिकरण की अहमदाबाद पीठ ने राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) कर्मियों को ड्यूटी कार्ड पास जारी करने के परिपत्र के संबंध में ‘‘रेलवे के लापरवाह रवैये’’ को भी रेखांकित किया, जिन्हें अक्सर यात्रा करनी पड़ती है।

GRP कांस्टेबल ने मांगा था 8 लाख का मुआवजा

जीआरपी कांस्टेबल राजेश बगुल ने अधिकरण में याचिका दायर कर रेलवे से ब्याज के साथ आठ लाख रुपए का मुआवजा मांगा था और दावा किया था कि दुर्घटना के दिन वह ड्यूटी पर थे। उनकी याचिका के अनुसार, बगुल 13 नवंबर, 2019 को आधिकारिक ड्यूटी के लिए सूरत रेलवे पुलिस थाने गए थे। वह सूरत-जामनगर इंटरसिटी ट्रेन से सूरत से भरूच लौट रहे थे और इसी दौरान वह पालेज स्टेशन पर गिर गए, जिससे उनके बाएं पैर में गंभीर चोटें आईं और पैर का एक हिस्सा काटना पड़ा।
End Of Feed