पुरी में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से 150 राउंड जिंदा कारतूस बरामद, आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम
Breaking News: ओडिशा में एक ट्रेन से 150 राउंड जिदा कारतूस बरामद की गई है। आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ओडिशा के पुरी से भारी तादाद में जिंदा कारतूस बरामद किए। दिल्ली से पुरी रेलवे स्टेशन पहुंची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से ये कारतूस बरामद हुए हैं।

पुरी में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से 150 राउंड जिंदा कारतूस बरामद।
Odisha: ओडिशा के पुरी रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन से भारी तादाद में जिंदा कारतूत बरामद किए गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मियों ने तलाशी के दौरान पुरी में खड़ी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से 150 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए है। रेलवे पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की
पुरी रेलवे स्टेशन पर बुधवार को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से 150 राउंड जिंदा कारतूस बरामद की गईं। रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मियों को ट्रेन के एस-2 स्लीपर कोच के नीचे एक काले रंग के बैग की तलाशी के दौरान जिंदा कारतूस मिला। घटना के बाद, आरपीएफ कर्मियों ने जिंदा कारतूस जब्त कर लीं और मामले की सूचना रेलवे पुलिस (जीआरपी) को दी। इसके बाद, रेलवे पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी।
'आरपीएफ को सूचित किया कि बैग में गोला-बारूद है'
पुरी जीआरपी आईआईसी संतोष बहिनीपति ने बताया कि "बुधवार सुबह जब पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दिल्ली से पुरी रेलवे स्टेशन पहुंची, तो वाशमैन ने आरपीएफ को सूचित किया कि एक बैग में कुछ गोला-बारूद है। बैग की जांच करने के बाद, आरपीएफ कर्मियों ने बैग में 15 पैक के अंदर रखी 150 जिंदा कारतूस बरामद कीं। कारतूस जब्त कर ली गई हैं और मामले की जांच चल रही है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

बांग्लादेश को भारत का कड़ा संदेश, कहा-2300 अवैध घुसपैठियों की नागरिकता सत्यापित करे ढाका

ताजा खबर (23 मई 2025): PM मोदी राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट का करेंगे उद्घाटन, भारतीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया के सामने खोल रहा PAK की पोल

सुधरने को तैयार नहीं पाकिस्तान, खतरे में थी 220 से ज्यादा लोगों की जान; एयरस्पेस का नहीं करने दिया इस्तेमाल

'DTH सेवाओं पर लगाया जा सकता है सेवा और मनोरंजन कर...' उच्चतम न्यायालय ने कहा

‘बिहार मुझे बुला रहा है’...रामदास अठावले ने चिराग पासवान को दी दिल्ली में ही रहने की सलाह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited