पुरी में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से 150 राउंड जिंदा कारतूस बरामद, आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम

Breaking News: ओडिशा में एक ट्रेन से 150 राउंड जिदा कारतूस बरामद की गई है। आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ओडिशा के पुरी से भारी तादाद में जिंदा कारतूस बरामद किए। दिल्ली से पुरी रेलवे स्टेशन पहुंची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से ये कारतूस बरामद हुए हैं।

पुरी में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से 150 राउंड जिंदा कारतूस बरामद।

Odisha: ओडिशा के पुरी रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन से भारी तादाद में जिंदा कारतूत बरामद किए गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मियों ने तलाशी के दौरान पुरी में खड़ी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से 150 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए है। रेलवे पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की

पुरी रेलवे स्टेशन पर बुधवार को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से 150 राउंड जिंदा कारतूस बरामद की गईं। रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मियों को ट्रेन के एस-2 स्लीपर कोच के नीचे एक काले रंग के बैग की तलाशी के दौरान जिंदा कारतूस मिला। घटना के बाद, आरपीएफ कर्मियों ने जिंदा कारतूस जब्त कर लीं और मामले की सूचना रेलवे पुलिस (जीआरपी) को दी। इसके बाद, रेलवे पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी।

'आरपीएफ को सूचित किया कि बैग में गोला-बारूद है'

पुरी जीआरपी आईआईसी संतोष बहिनीपति ने बताया कि "बुधवार सुबह जब पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दिल्ली से पुरी रेलवे स्टेशन पहुंची, तो वाशमैन ने आरपीएफ को सूचित किया कि एक बैग में कुछ गोला-बारूद है। बैग की जांच करने के बाद, आरपीएफ कर्मियों ने बैग में 15 पैक के अंदर रखी 150 जिंदा कारतूस बरामद कीं। कारतूस जब्त कर ली गई हैं और मामले की जांच चल रही है।"

End Of Feed