SRK परिवार से 25 करोड़ वसूलने की फिराक में था समीर वानखेड़े, CBI की एफआईआर में दावा

पिछले सप्ताह दर्ज की गई केंद्रीय जांच ब्यूरो की एफआईआर के अनुसार वानखेड़े ने गोसावी एक एनसीबी अधिकारी के तौर पर पेश किया था।

समीर वानखेड़े

Sameer Wankhede: अक्तूबर 2021 में एक क्रूज पर छापा मारकर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सीबीआई की एफआईआर में कहा गया है कि वानखेड़े आर्यन के परिवार से 25 करोड़ रुपये वसूलना चाहता था। फिर सौदा 18 करोड़ में तय हुआ, लेकिन बाद में बात पूरी तरह बिगड़ गई और आज वानखेड़े मुसीबत में है।

केपी गोसावी को अधिकारी के तौर पर पेश किया था

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने अक्टूबर 2021 में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के खिलाफ कार्यवाही में स्वतंत्र गवाह केपी गोसावी को फ्री हैंड की अनुमति दी थी। पिछले सप्ताह दर्ज की गई केंद्रीय जांच ब्यूरो की एफआईआर के अनुसार वानखेड़े ने गोसावी एक एनसीबी अधिकारी के तौर पर पेश किया था।

पिछले सप्ताह दर्ज किए गए मामले में वानखेड़े, एनसीबी के पूर्व एसपी विश्व विजय सिंह, एनसीबी के खुफिया अधिकारी आशीष रंजन और दो निजी व्यक्तियों गोसावी और उसके सहयोगी सनविल डिसूजा को आरोपी के रूप में नामित किया गया है। सोमवार को यह जानकारी सार्वजनिक की गई। इससे यह भी पता चला है कि वानखेड़े की टीम ने मूल छापेमारी सूचना रिपोर्ट को बदल दिया था, लोगों की तलाशी का दस्तावेजीकरण नहीं किया गया था और कुछ संदिग्धों को जाने की अनुमति भी दी गई थी।

End Of Feed