Rahul Gandhi : लंदन से राहुल गांधी का एक और तीखा हमला, अब RSS को बताया 'फासीवादी' संगठन

Rahul Gandhi on RSS : बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने देश के दलितों एवं अल्पसंख्यक वर्ग के मसले को भी उठाया। उन्होंने कहा, 'भारत में, आप देख सकते हैं कि दलितों, आदिवासी एवं अल्पसंख्यकों के साथ क्या हो रहा है। ऐसा नहीं है कि यह बात कांग्रेस कह रही है। इनके बारे में विदेशी मीडिया में हमेशा छपता रहता है।

rahul gandhi

लंदन में राहुल गांधी ने RSS पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Rahul Gandhi targets RSS : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयं संगठन (RSS) पर तीखा हमला बोला है। लंदन यात्रा पर गए राहुल ने सोमवार को आरएसएस को 'एक चरमपंथी एवं फासीवादी' संगठन बताया और आरोप लगाया कि इसने भारत की करीब-करीब सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है। राहुल ने यह बात लंदन के चैथम हाउस में बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि 'भारत में घरेलू राजनीति अब पूरी तरह से बदल चुकी है और इसकी वजह एक संगठन है जिसका नाम आरएसएस। इस चरमपंथी, फासीवादी संगठन ने बुनियादी रूप से करीब-करीब भारत की सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है।'

दलित एवं अल्पसंख्यकों पर भी बोले

इस बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने देश के दलितों एवं अल्पसंख्यक वर्ग के मसले को भी उठाया। उन्होंने कहा, 'भारत में, आप देख सकते हैं कि दलितों, आदिवासी एवं अल्पसंख्यकों के साथ क्या हो रहा है। ऐसा नहीं है कि यह बात कांग्रेस कह रही है। इनके बारे में विदेशी मीडिया में हमेशा छपता रहता है। आप पाएंगे कि भारतीय लोकतंत्र में एक गंभीर समस्या हो गई है।' कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि देश की संस्थाएं खतरे में हैं।

जांच एजेंसियों का हो रहा गलत इस्तेमाल-राहुल

राहुल गांधी ने कहा, 'हमारे देश की संस्थाओं पर उन्होंने सफलतापूर्वक कब्जा किया और यह देखकर मैं हैरान हो गया। प्रेस, न्यायपालिका, संसद, चुनाव आयोग ये सभी खतरे में हैं। इन्हें एक तरह से या दूसरी तरह से नियंत्रित किया जा रहा है।' राहुल ने कहा कि आप इसके बारे में विपक्ष के नेताओं से पूछ सकते हैं कि जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कैसे हो रहा है।कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके मोबाइल फोन में पेगासस था। जब कांग्रेस सत्ता में थी तो ऐसा नहीं हो रहा था।

माइक अक्सर ‘खामोश’करा दिए जाते हैं-कांग्रेस नेता

इससे पहले राहुल ने ब्रिटिश सांसदों से कहा कि भारत की लोकसभा में विपक्ष के लिए माइक अक्सर ‘खामोश’करा दिए जाते हैं। हाउस ऑफ कॉमन्स के ग्रैंड कमेटी रूम में विपक्षी दल लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’के अनुभव भी साझा किए। गांधी ने इस यात्रा को ‘जनता को एकजुट करने के लिए गहन राजनीतिक अभ्यास’करार दिया। हल्के-फुल्के अंदाज में अपनी बात रखने के लिए गांधी ने कमरे में एक खराब माइक का इस्तेमाल किया, जिसे उन्होंने भारत में विपक्ष का ‘दमन’करार दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited