ऊटी में 13 से 15 जुलाई तक RSS की अखिल भारतीय प्रान्त प्रचारक बैठक, सरसंघचालक मोहन भागवत समेत जुटेंगे ये लोग

RSS Akhil Bhartiya Prant Pracharak Meeting: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साल में एक बार होने वाली अखिल भारतीय “प्रान्त प्रचारक बैठक” 13,14 एवं 15 जुलाई को ऊटी तमिलनाडु में होने वाली है।

RSS Akhil Bhartiya Prant Pracharak Meeting

RSS Akhil Bhartiya Prant Pracharak Meeting

RSS Akhil Bhartiya Prant Pracharak Meeting: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साल में एक बार होने वाली अखिल भारतीय “प्रान्त प्रचारक बैठक” 13,14 एवं 15 जुलाई को होने वाली है। इस बैठक के लिए कोयम्बटूर के निकट ऊटी ( ज़िला नीलगिरी ) तमिलनाडु को चुना गया है। यह वार्षिक बैठक मुख्यतः संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करने हेतु प्रतिवर्ष आयोजित होती है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के देशभर के प्रांत प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक, संघ प्रेरित विविध संगठन के अखिल भारतीय संगठन मंत्री शामिल होते हैं।

कौन कौन होंगे शामिल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की इस अखिल भारतीय “प्रान्त प्रचारक बैठक” बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के साथ सभी सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, डॉ. मनमोहन वैद्य, सी.आर. मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त मुख्य रूप से सहभागी होंगे। बैठक में सभी प्रान्तों के प्रान्त प्रचारक तथा सह प्रान्त प्रचारक एवं क्षेत्र प्रचारक व सह क्षेत्र प्रचारक के साथ सभी कार्य विभागों के अखिल भारतीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

किन विषयों पर होगी चर्चा

बैठक में संघ प्रेरित विविध संगठन के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भी शामिल होंगे। बैठक में इस वर्ष हुए संघ शिक्षा वर्गों की समीक्षा, संघ शताब्दी कार्यविस्तार योजना की अभी तक हुई प्रगति, शाखा स्तर के सामाजिक कार्यों का विवरण व परिवर्तन के अनुभवों का आदान-प्रदान आदि विषयों पर चर्चा होगी। बैठक में आगामी चार-पॉंच माह के कार्यक्रमों की योजना तथा वर्तमान स्थिति के सन्दर्भ में भी चर्चा होगी।

बता दें कि आरएसएस की स्थापना सितंबर 1925 में हुई थी और संगठन 2025 में अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मनाने की तैयारी कर रहा है। इस अवसर पर आरएसएस देशभर में कार्यक्रमों की रूपरेखा बना रहा है। इस बैठक में शताब्दी वर्ष को भव्य तरीके से मनाने का रोडमैप तैयार किया जाएगा। देशभर में आरएसएस के जितने प्रांत हैं, उन सभी का प्रतिनिधित्व इस बैठक में होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited