'मंदिर, पानी, श्मशान एक हों', RSS प्रमुख ने वाराणसी से हिंदू एकता का आह्वान किया, छात्रों से दायित्य निभाने की अपील

Mohan Bhagwat : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत वाराणसी दौरे पर हैं। शुक्रवार को आईआईटी बीएचयू में एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने हिंदुओं की एकजुटता का आह्वान किया। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि श्मशान, मंदिर और पानी सब हिंदुओं के लिए एक होना चाहिए।

rss

वाराणसी के दौरे परमोहन भागवत।

Mohan Bhagwat : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत वाराणसी दौरे पर हैं। शुक्रवार को आईआईटी बीएचयू में एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने हिंदुओं की एकजुटता का आह्वान किया। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि श्मशान, मंदिर और पानी सब हिंदुओं के लिए एक होना चाहिए। संघ इसी लक्ष्य के साथ काम कर रहा है। भागवत ने कहा कि आरएसएस चाहता है कि समाज के सभी पंथ, जाति, समुदाय एक साथ और मिलकर काम करें। संघ प्रमुख अपने पांच दिवसीय प्रवास के दौरान शाखा लगाने के साथ काशी के प्रुद्धजनों से मुलाकात और स्वयंसेवकों से संवाद भी कर रहे हैं।

विद्यार्थी शाखा को भी संबोधित किया

भागवत ने आईआईटी-बीएचयू के एनसीसी ग्राउंड में मौजूद 100 से ज्यादा छात्रों की विद्यार्थी शाखा को भी संबोधित किया। छात्रों को संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख ने छात्रों के अपने छात्र जीवन के दौरान अपना दायित्व निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना है। हिंदू समुदाय को मजबूत करने के साथ ही हिंदुत्व की विचारधारा को फैलाना है। भारतीय संस्कृति और उसके सभ्यतागत मूल्यों को बनाए रखने के आदर्श को बढ़ावा देना है।

'एआई का उपयोग समाज में सकारात्मक कार्यों के लिए हो'

संघ प्रमुख ने कहा कि भारतीय तकनीकी राष्ट्रवाद विश्व को दिग्दर्शन देगा। हमें रोजगार का सृजन करना है। हम राष्ट्र की भावना जागृत करने वाली तकनीक बनाएं। एआई का उपयोग समाज में सकारात्मक कार्यों के लिए हो। भारतीय शिक्षा प्रणाली में अध्यात्म और विज्ञान दोनों जुड़ा है। भारतीय वैज्ञानिक विज्ञान के क्षेत्र के साथ ही कृषि के क्षेत्र के उत्थान के लिए निरंतर काम करें। वाराणसी के बाद संघ प्रमुख लखनऊ और फिर कानपुर जाएंगे। इन दोनों शहरों में भी वह समारोह को संबोधित करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited