RSS के 100 साल! अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक शुरू; मोहन भागवत ने किया उद्धाटन
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कर्नाटक के बेंगलुरु में तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक का उद्घाटन किया। बैठक बेंगलुरु के पास चन्नेनहल्ली में स्थित जनसेवा विद्या केंद्र के परिसर में आयोजित की जाएगी। बैठक में संघ के पिछले वर्ष (2024-25) के वार्षिक प्रतिवेदन (कार्यवृत्त) पर चर्चा की जाएगी।

RSS की सबसे बड़ी बैठक अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का बेंगलुरु में शुभारंभ हुआ ।
RSS Meeting: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को बेंगलुरु, कर्नाटक में तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) की बैठक का उद्घाटन किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा 21-23 मार्च तक कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित की जा रही है। प्रचार प्रमुख की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, सुनील अंबेडकर ने कहा, 'संघ प्रणाली में, इस बैठक (बैठक) को सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था माना जाता है, और यह हर साल आयोजित की जाती है।'
वार्षिक प्रतिवेदन में संघ ने कई अलग-अलग विषयों पर भी अपने विचार रखे हैं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वार्षिक प्रतिवेदन 2024-25 में जिन विषयों पर जिक्र किया गया है।
महाकुम्भ आयोजक की जमकर तारीफ
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के प्रतिवेदन में कुम्भ का ज़िक्र किया गया है। जिसमें आरएसएस ने कुम्भ आयोजन को हिंदू समाज का गौरव बढ़ाने वाला, आत्मविश्वास जगानेवाल अविस्मरणीय आयोजन बताया। आरएसएस ने कुंभ आयोजन को 'ना भूतों ....' की संज्ञा तक दे डाली, संघ ने कुंभ आयोजन के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार को अभिनन्दन भी दिया, वहीं मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ पर संघ ने दुःख भी जताया।
संघ के स्वयंसेवक ने कुंभ में की बड़ी सेवा
संघ ने कुंभ के दौरान संघ प्रेरित अनेक संस्था, संगठनों के द्वारा किए गए सेवा, धार्मिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, वैचारिक कई कार्यो की सराहना की जिनमें से 'नेत्र कुंभ' और 'एक थाली एक थैला अभियान' प्रमुख रहे, नेत्र कुंभ में जहां 2 लाख 37 हज़ार से ज्यादा लोगों का निशुल्क उपचार किया गया। वहीं 163652 लोगों को चश्मा बांटा गय, 17 हज़ार से ज़्यादा लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी किया गया। वहीं पर्यावरण की दृष्टि से एक थाली एक थैला अभियान बहुत महत्वपूर्ण रहा जिससे कुंभ में पर्यावरण गंदगी का काफी हद तक बचाव हो सका।
राष्ट्रीय मुद्दों पर संघ ने लोगों को वोट के लिए प्रेरित किया
अभी हाल ही में हुए लोकसभा तथा चार राज्यों की विधानसभा चुनाव में राष्ट्रहित के ज्वलंत मुद्दों को संघ समाज के बीच लेकर गया और ज्यादा से ज्यादा लोगों का मतदान की प्रक्रिया से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
संघ ने की बांग्लादेश में हुई हिंसा की कड़ी निंदा
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के दौरान राजनीतिक आंदोलन में हुई मजहबी कट्टरपंथियों द्वारा की गई हिंदू समाज एवं अन्य अल्पसंख्यक वर्ग हुई बर्बरतापूर्ण आक्रमण की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कड़ी निंदा की, वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बांग्लादेश में हिंदू समाज की सुरक्षा की कामना की और उनका हर संभव मदद करने का भरोसा भी जताया, आरएसएस ने विश्व समाज से बांग्लादेश के हिंदू या अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के मानवाधिकार की रक्षा हेतु सामने आने का आह्वान भी किया।
मणिपुर की घटना पर संघ का रुख साफ
मणिपुर में पिछले 20 महीने से लगातार दो समुदायों के बीच में व्यापक हिंसा हुई है, जिसे लेकर संघ ने दुख जताया साथ ही संघ ने सामाजिक संगठनों की मदद से वहां की हिंसक घटनाओं से प्रभावित लोगों की मदद का भी बीड़ा उठाया और दूसरी ओर विविध समुदायों से निरंतर संपर्क रखा और धैर्य बनाए रखने का संदेश देते हुए स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, अभी भी संघ के शांति बहाली के प्रयास जारी हैं।
भाषा के नाम पर ना हो राजनीति
RSS का मानना है कि मातृभाषा सर्वोपरि है। संघ ने कभी थ्री लेंग्वेज को लेकर प्रस्ताव पारित नहीं किया है। मातृ भाषा के अलावा काम के लिए और नौकरी के अलग भाषा सीखना जरूरी है। खासकर दक्षिण भारत में भाषा के नाम पर हो रही राजनीति पर संघ का मानना है कि यह कुछ लोग अपने राजनीतिक लाभ के लिए लोगों को बरगलाने का प्रयास करते हैं जाति भाषा प्रांत पंथ के नाम पर विभेद करने के लिए षडयंत्र रचने का प्रयास कुछ लोग कर रहे हैं लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इसे सफल नहीं होने देगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मानना है कि जो व्यक्ति अपनी मातृभाषा के अलावा कोई भी भाषा बोलना चाहता है अपने व्यापार के लिए अपनी नौकरी के लिए वह वह बोलने के लिए स्वतंत्र है कुछ लोग भाषा के नाम पर राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं।
दक्षिण भारत में सीमांकन का मुद्दा राजनीति से प्रेरित
संघ का मानना है कि डिलिमिटेशन का मुद्दा राजनीति से प्रेरित हैं। गृह मंत्री अमित शाह पहले ही इस मुद्दे पर बोल चुके है, उन्होंने कहा था कि जो मौजूदा अनुपात है, उसी के हिसाब से विस्तार किया जाएगा। बाकी सारे आरोप राजनीति से प्रेरित लगते हैं, आपस में झगड़ा देश के लिए अच्छा नहीं हैं।
2025 से 2026 तक को माना जाएगा संघ का शताब्दी वर्ष
बैठक बेंगलुरु के पास चन्नेनहल्ली में स्थित जनसेवा विद्या केंद्र के परिसर में आयोजित की जाएगी। बैठक में संघ के पिछले वर्ष (2024-25) के वार्षिक प्रतिवेदन (कार्यवृत्त) पर चर्चा की जाएगी। समीक्षात्मक विश्लेषण के अलावा विशेष पहलों पर भी रिपोर्टिंग की जाएगी। आगामी विजयादशमी (दशहरा) 2025 को संघ कार्य के सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं, इस कारण विजयादशमी (दशहरा) 2025 से 2026 तक को संघ का शताब्दी वर्ष माना जाएगा।
कार्यक्रमों, आयोजनों और अभियानों की रूपरेखा होगी तैयार
शताब्दी वर्ष की प्रगति की समीक्षा के साथ ही बैठक में आगामी वर्ष के लिए विभिन्न कार्यक्रमों, आयोजनों और अभियानों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में राष्ट्रीय मुद्दों पर दो प्रस्तावों को अपनाने पर विचार किया जाएगा। साथ ही संघ शाखाओं से अपेक्षा के अनुरूप सामाजिक परिवर्तन के कार्य, विशेष रूप से पंच परिवर्तन के प्रयासों पर चर्चा होने की उम्मीद है। बैठक के एजेंडे में हिंदू जागरण के मुद्दे के अलावा देश के वर्तमान परिदृश्य का विश्लेषण, अनुवर्ती गतिविधियों पर चर्चा शामिल है।
इस बैठक में आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सभी सह-सरकार्यवाह (संयुक्त महासचिव), अन्य पदाधिकारी और कार्यकारी समिति के सदस्य शामिल होंगे। इस बैठक में लगभग 1482 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूज्य सरसंघ चालक डॉक्टर मोहन राव भागवत ने इसका शुभारंभ किया इस दौरान सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले मौजूद रहे, बीजेपी से जेपी नड्डा और बीएल संतोष इस बैठक में शिरकत करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हिमांशु तिवारी एक पत्रकार हैं जिन्हें प्रिंट से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक का 16 साल का अनुभव है। मैंने अपना करियर क्राइम रिपोर्टर के रूप में शुरू किया था...और देखें

Telangana Tunnel Collapse: एक माह से ज्यादा समय बीता; 8 में से दो के शव बरामद, बाकी फंसे लोगों का क्या?

'हम होंगे कंगाल एक दिन'... कुणाल कामरा का शिवसेना पर फिर निशाना, जारी किया नया गाना

कांग्रेस सांसद ने रिजिजू के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का दिया नोटिस, गलतबयानी का आरोप; डीके शिवकुमार से जुड़ा है मामला

अमित शाह, नितिन गडकरी, बिल गेट्स, डेनिस अलीपोव समेत कई दिग्गज TIMES NOW समिट 2025 में करेंगे शिरकत

J&K Assembly:दिहाड़ी मजदूरों के मुद्दे पर हंगामे के बीच भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा से किया वॉकआउट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited