हवाहवाई नहीं है जनसंख्या पर दत्तात्रेय होसबोले का बयान, आबादी के असंतुलन से बन चुके हैं नए देश

Dattatreya Hosabale : प्रयागराज में संघ के शिविर में होसबोले ने कहा कि सरकार को जनसंख्या पर काबू पाने के लिए नीति बनानी चाहिए। अगर जनसंख्या इसी रूप में असंतुलित होकर बढ़ती रही दो भारत की हालत भी चीन और जापान जैसी हो सकती है। उन्होंने कहा कि देश में हिंदुओं की आबादी घट रही है।

मुख्य बातें
  • RSS के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने जनसंख्या के असंतुलन पर चिंता जताई है
  • उन्होंने बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार से नीति बनाने की मांग की है
  • होसबोले ने हिंदुओं के गिरते प्रजनन दर के लिए कुछ कारणों को जिम्मेदार माना है
Dattatreya Hosabale : RSS के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने बढ़ती जनसंख्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जनसंख्या पर नियंत्रण लाने के लिए सरकार से नीति बनाने की मांग की है। उनके इस बयान के बाद देश में हिंदुओं एवं मुस्लिमों की आबादी को लेकर बहस छिड़ गई है। होसबोले ने देश में जनसंख्या विस्फोट पर चिंता जताई और इस समस्या से सबको साथ मिलकर लड़ने की अपील की। होसबोले ने देश में धर्मपरिवर्तन के बढ़ते मामलों को लेकर भी चिंता जाहिर की। होसबोले ने कहा कि, धर्मांतरण की वजह से देश में हिंदुओं की आबादी लगातार घट रही है। होसबोले ने उन देशों का उदाहरण दिया जहां एक खास वर्ग की आबादी बढ़ने की वजह से बंटवारे के हालात बने।

प्रयागराज में संघ के शिविर में दिया बयान

प्रयागराज में संघ के शिविर में होसबोले ने कहा कि सरकार को जनसंख्या पर काबू पाने के लिए नीति बनानी चाहिए। अगर जनसंख्या इसी रूप में असंतुलित होकर बढ़ती रही दो भारत की हालत भी चीन और जापान जैसी हो सकती है। उन्होंने कहा कि देश में हिंदुओं की आबादी घट रही है। होसबोले ने धर्मांतरण की वजह से हिंदुओं की आबादी में असंतुलन पर चिंता जताई। उन्होंने वही बात दोहराई जिसके बारे में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने विजयादशमी के मौके पर आगाह किया था।

आबादी के असंतुलन पर भागवत भी चिंता जता चुके हैं

दशहरे पर अपने संबोधन में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने आबादी असंतुलन के जिस खतरे से देश को चेताया था एक बार फिर प्रयागराज में 4 दिनों तक चली अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक में विस्तार से मंथन हुआ। इस बैठक में खास फोकस देश में पिछले कुछ दशकों में जनसंख्या के धार्मिक असंतुलन पर रहा। बैठक के बाद संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले कहा कि जिस तरह से देश की जनसंख्या में बदलाव हो रहा है वो एक खतरे की घंटी से कम नहीं है। RSS के मुताबिक देश की जनसंख्या में धर्म के आधार पर असंतुलन आने के मुख्य रूप से तीन बड़े कारण हैं।

हिंदू परिवारों के प्रजनन दर में आई कमी

पहला कारण हिंदू परिवारों में प्रजनन दर में कमी है। हिंदू परिवारों में प्रजनन दर 1992 में प्रति परिवार 3.30 थी जो अब 2021 के आंकड़ों के मुताबिक घटकर 1.94 हो गई है जबकि ये कम से कम दर प्रति परिवार 2 रहनी चाहिए। आबादी असंतुल का दूसरा बड़ा कारण धर्म परिवर्तन है। पिछले तीन दशकों के आंकड़ों के मुताबिक हिंदुओं की आबादी दर में लगातार कमी आई है। 1981 में ये दर 23% थी तो 1991 में घटकर 20% रह गई और 2011 में और घटकर 17% रह गई।

देशों को बंटवारे का दंश झेलना पड़ा

आरएसएस के मंथन से निकले इस नए मुद्दे ने देश में एक नई बहस को जन्म दे दिया है। हिंदू संगठन RSS के इस मंथन का खुलकर स्वागत कर रहे हैं लेकिन सियासी दलों को ये रास नहीं आ रहा है। RSS की ये चिंता सिर्फ हवाहवाई नहीं है। क्योंकि इतिहास गवाह है कि जब-जब किसी देश में आबादी का असंतुलन पैदा हुआ है तब तब उसे बटंवारे का दंश झेलना पड़ा है। 1947 में भारत का विभाजन इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। 1975 में इंडोनेशिया में 40% आबादी ईसाई थी जो 90 के दशक में बढ़कर 90% हो गई और नतीजा ये हुआ कि 1999 में ईस्ट तिमोर नया देश बन गया। 2011 में धर्म के आधार पर ही साउथ सूडान नया देश बना और सर्बिया भी 2008 में धर्म के आधार पर ही टूटा और 90% मुस्लिम आबादी के साथ कोसोवो नया देश बन गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited