मस्जिद-मदरसा जाने पर मजबूर हुए RSS चीफ, कुछ दिनों में PM मोदी भी पहनने लगेंगे 'टोपी'- दिग्विजय का दावा
कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “हमें गर्व है कि द्रौपदी मुर्मू हमारे देश की राष्ट्रपति हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वह मध्य प्रदेश में आदिवासियों को दी जाने वाली प्रताड़ना पर कुछ बोलेंगी। अगर वह इस विषय में न बोलना चाहें, तो हमारे प्रतिनिधिमंडल को उनसे चर्चा का समय दे सकती हैं।”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब और अन्य देशों में तो ‘टोपी’ पहनते हैं, लेकिन वह भारत लौटने के बाद सिर पर ‘टोपी’ नहीं लगाते। (File)
कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह का दावा है कि पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी की अगुवाई में जारी भारत जोड़ो यात्रा के असर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत को मदरसा और मस्जिद जाने पर मजबूर होना पड़ा है। कुछ ही दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ‘टोपी’ पहनना शुरू कर देंगे। मंगलवार (15 नवंबर, 2022) को भारत जोड़ो यात्रा की आयोजन समिति के प्रमुख ने यह बात मध्य प्रदेश के इंदौर में यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के बीच पत्रकारों से कही। पूर्व सीएम बोले, “भाजपा इन दिनों आलोचना के लिए खासकर राहुल को इसलिए चुन रही है, क्योंकि उनकी भारत जोड़ो यात्रा के एक महीने के भीतर भागवत मदरसा और मस्जिद जाने लगे हैं। थोड़े ही दिनों में मोदी भी टोपी पहनने लगेंगे।”
कांग्रेस नेता ने यह भी बताया कि पीएम मोदी सऊदी अरब और अन्य देशों में तो ‘टोपी’ पहनते हैं, लेकिन वह भारत लौटने के बाद सिर पर ‘टोपी’ नहीं लगाते। उन्होंने इसके साथ ही दावा किया कि सात सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा का दो महीने के भीतर इतना असर हो गया है कि संघ के एक बड़े नेता को कहना पड़ा कि देश के गरीब लोग और गरीब तथा अमीर लोग और अमीर होते जा रहे हैं।
दिग्विजय के मुताबिक, “आप देखिएगा, जब यह यात्रा अपने आखिरी मुकाम श्रीनगर पहुंचेगी, तब क्या होता है।” आदिवासी क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जयंती पर शहडोल जिले में राज्य सरकार की ओर से आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शामिल होने से पहले दिग्विजय ने भाजपा पर हमला बोला। कहा, “अनुसूचित जाति के रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बने थे। पीएम बताएं कि उनकी सरकार ने कोविंद के कार्यकाल के दौरान देश के करोड़ों दलितों के हित में क्या किया?”
गुजरात के आगामी विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की सक्रियता पर दिग्विजय ने कहा कि वह बरसों से बोलते आ रहे हैं कि ये पार्टियां संघ की ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ परिकल्पना का हिस्सा और ‘भाजपा की बी टीम’ हैं। उन्होंने साथ ही दावा किया कि दोनों पार्टियां (आप और एआईएमआईएम) सिर्फ अन्य दलों के वोट काटने के लिए चुनाव लड़ती हैं, ताकि भाजपा को मदद मिल सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
चिमटे से दनादन देने वाले नागा साधु से लेकर आईआईटियन बाबा तक, ये हैं महाकुंभ के वायरल 'नगीने'
दिल्ली सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को जारी किया नोटिस, दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
हरियाणा सरकार का भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन, सैनी सरकार ने 370 भ्रष्ट पटवारियों की सूची की जारी; जिलाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
Prayagraj Maha Kumbh 2025: 100 रुपए में रातभर रहने की व्यवस्था, CM Yogi से क्या बोले श्रद्धालु- Video
Exclusive: हमलावर कैसे भगा, अटैक का कैसा था प्लान... Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे कई और राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited