होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

RSS विदेशों की तरह भारत में शुरू करेगा हिंदुओं के लिए फैमिली शाखा! ये है वजह

विदेशों में राष्ट्रीय स्वयं संघ (RSS) हिंदुओं को एकजुट करने के लिए फैमिली शाखा (Family Shakha) चला रहा है। अब भारत में भी फैमिली शाखा कॉन्सेप्ट को शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। एक-दो साल में इसे लागू किया जाएगा।

RSS Family ShakhaRSS Family ShakhaRSS Family Shakha

आरएसएस की फैमिली शाखा

भारत के अलावा दुनिया में हिंदू अच्छी खासी संख्या में रहते हैं। हिंदुओं के सबसे बड़े संगठन ने दुनिया भर के हिंदुओं के एकजुट करने के लिए एक खास प्लान तैयार किया था। इसे फैमिली शाखा (Family Shakha) के नाम से जाना जाता है। अब आरएसएस की तैयारी है कि भारत में रह रहे हिंदुओं को बड़ी संख्या में एकजुट किया जाए। इसलिए फैमिली शाखा के कॉन्सेप्ट को भारत में भी लागू करने पर विचार किया जा रहा है। फैमिली शाखा को विदेशों में रह रहे हिंदुओं के लिए बनाया गया था।

अब आरएसएस के सीनियर अधिकारियों का कहना है कि भारत में भी परिवार शाखा शुरू करने पर चर्चा चल रही है। इसके लिए सभी जगहों से रिस्पॉन्स भी ठीक ठाक मिल रहा है। हालांकि भारत में इसके लागू होने में एक या दो साल लग सकता है। विदेशों में सांस्कृतिक और भौगोलिक स्थितियों को देखते हुए संघ परिवार की अवधारणाओं के साथ आगे बढ़ रहा है।

End Of Feed