1 जनवरी से इन देशों से आने वालों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी, केंद्र सरकार का आदेश

केंद्र सरकार ने साफ किया है कि जो लोग चीन, हांगकांग और जापान से भारत आएंगे उनके लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी होगा।

चीन, जापान, हांगकांग से आने वालों के लिए आरटीपीसीआर जरूरी

वैश्विक स्तर पर कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने अहम फैसला किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि 1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। उन्हें यात्रा से पहले अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

संबंधित खबरें

कोरोना के 268 केस आए सामने

संबंधित खबरें

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 268 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,77,915 पर पहुंच गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,552 हो गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण के एक मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,6968 हो गई। संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में एक नाम और जोड़ा है। कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,552 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 84 की वृद्धि दर्ज की गई। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है।

संबंधित खबरें
End Of Feed