अनुच्छेद 370 की बहाली वाला बैनर दिखाने पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में भारी बवाल, पक्ष -विपक्षी विधायकों के बीच जमकर मारपीट

Ruckus in Jammu and Kashmir Assembly : बैनर इंजीनियर राशिद के भाई और आवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख लेकर आए थे। शेख इस बैनर को विधानसभा में दिखाने लगे। इसके बाद सदन में हंगामा और सत्ता एवं विपक्ष के विधायकों के बीच तीखी बहस एवं नोक-झोंक शुरू हो गई।

जम्मू कश्मीर विधानसभा में भारी बवाल।

Ruckus at J&K Assembly : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में फिर भारी हंगामा और बवाल हुआ है। अनुच्छेद 370 की बहाली की मांग करने वाला बैनर विधानसभा में दिखाने पर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक उग्र हो गए। यह बैनर इंजीनियर राशिद के भाई और आवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख लेकर आए थे। शेख इस बैनर को विधानसभा में दिखाने लगे। इसके बाद सदन में हंगामा और सत्ता एवं विपक्ष के विधायकों के बीच तीखी बहस एवं नोक-झोंक शुरू हो गई। हंगामा इतना बढ़ा की नौबत एक दूसरे के खींचने-धकेलने और मारपीट तक आ गई। हंगामा बढ़ता देख मार्शल्स बीच बचाव करने आए।

रविंद्र रैना बोले-कांग्रेस, एनसी की ईंट से ईंट बजा देंगे

रविंद्र रैना ने इसे देश के खिलाफ साजिश बताया। रैना ने आगाह किया कि अनुच्छेद 370 की मांग पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस यदि आगे बढ़े तो वे विधानसभा के अंदार और बाहर उनकी ईंट से ईंट बजा देंगे। भाजपा विधायक ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने की कोशिश की जा रही है।

उमर की मौजूदगी में सदन में बवाल

भारी हंगामे एवं मारपीट को देखते हुए सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी। हालांकि, हंगामा और बवाल के शांत होने पर सदन की कार्यवाही फिर से बहाल कर दी गई। सदन में हंगामा कर रहे कुछ विधायकों ने सदन से बाहर निकाला। इस दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सदन में मौजूद थे। उनके सामने ही यह सब बवाल हुआ।

End Of Feed