VIDEO: मशहूर मराठी लावणी डांसर गौतमी पाटिल के कार्यक्रम में मचा हंगामा, पुलिस ने हुड़दंगियों पर बरसाईं लाठियां
कार्यक्रम के दौरान हुल्लड़बाजी कर रहे लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया।
मशहूर मराठी लावणी डांसर गौतमी पाटिल के कार्यक्रम के दौरान जबरदस्त बवाल मच गया। हालात इतने बिगड़े कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस हंगामे की वजह से गौतमी को कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा।
कार्यक्रम में हुआ जबरदस्त हंगामा
महाराष्ट्र के शिरडी के राहाता इलाके में आयोजित कार्यक्रम में जबरदस्त हंगामा हुआ। कार्यक्रम के दौरान हुल्लड़बाजी कर रहे लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया।
कार्यक्रम शुरू होते ही कई दर्शकों ने पैसे उड़ाना शुरू कर दिया जिससे नाराज गौतमी पाटिल ने डांस रोक दिया। इस पर दर्शक हंगामा करने लगे। दर्शकों के हंगामे को देखते हुए पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच गौतमी पाटिल को बाहर निकाला गया। हजारों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस लाठीचार्ज किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited