रुद्रप्रयाग हादसे में अबतक 12 की मौत, श्रद्धालुओं की बस अलकनंदा नदी में गिरी, घायलों को किया गया एयरलिफ्ट, 26 लोग थे सवार
Rudraprayag Accident Update: आज सुबह करीब 11 बजे वाहन सड़क से फिसलकर बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलकनंदा नदी के तट पर करीब 250 मीटर नीचे जा गिरा। बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रुद्रप्रयाग बस हादसे में 12 की मौत
Rudraprayag Accident Update: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक बहुत बड़ा हादसा हुआ है। चोपता तुंगनाथ जा रहे तीर्थयात्रियों की एक मिनी बस अलकनंदा नदी में गिर गई है। इस हादसे में 12 लोगों की मरने की खबर है। इस बस में 26 लोग सवार थे, जिसमें से तीन चालक दल के सदस्य थे। मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है। कुल घायलों को एयरलिफ्ट करके ऋषिकेश एम्स लाया गया है।
गाजियाबाद से चोपता तुंगनाथ जा रहे थे लोग
आज सुबह करीब 11 बजे वाहन सड़क से फिसलकर बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलकनंदा नदी के तट पर करीब 250 मीटर नीचे जा गिरा। बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रुद्रप्रयाग एसपी विशाखा अशोक भदाने के मुताबिक, घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। यात्री दिल्ली/गाजियाबाद से चोपता तुंगनाथ जा रहे थे। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग के जिला मजिस्ट्रेट को घटना की जांच करने का आदेश दिया है। सीएम ने ट्वीट कर कहा- "जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।"
हरसंभव मदद मुहैया कराई जा रही है: अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में सड़क दुर्घटना की दुखद खबर मिली। मेरी संवेदनाएं इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ हैं। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं और घायलों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited