रुद्रप्रयाग हादसे में अबतक 12 की मौत, श्रद्धालुओं की बस अलकनंदा नदी में गिरी, घायलों को किया गया एयरलिफ्ट, 26 लोग थे सवार

Rudraprayag Accident Update: आज सुबह करीब 11 बजे वाहन सड़क से फिसलकर बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलकनंदा नदी के तट पर करीब 250 मीटर नीचे जा गिरा। बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रुद्रप्रयाग बस हादसे में 12 की मौत

Rudraprayag Accident Update: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक बहुत बड़ा हादसा हुआ है। चोपता तुंगनाथ जा रहे तीर्थयात्रियों की एक मिनी बस अलकनंदा नदी में गिर गई है। इस हादसे में 12 लोगों की मरने की खबर है। इस बस में 26 लोग सवार थे, जिसमें से तीन चालक दल के सदस्य थे। मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है। कुल घायलों को एयरलिफ्ट करके ऋषिकेश एम्स लाया गया है।

गाजियाबाद से चोपता तुंगनाथ जा रहे थे लोग

आज सुबह करीब 11 बजे वाहन सड़क से फिसलकर बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलकनंदा नदी के तट पर करीब 250 मीटर नीचे जा गिरा। बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रुद्रप्रयाग एसपी विशाखा अशोक भदाने के मुताबिक, घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। यात्री दिल्ली/गाजियाबाद से चोपता तुंगनाथ जा रहे थे। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

End Of Feed