बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन ही सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने, विपक्षी नेताओं का विजय चौक तक मार्च

Budget Session: सदन की कार्यवाही से पहले ही 16 विपक्षी पार्टियों ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लीकार्जुन खड़गे के संसद कार्यालय में बैठक की। इस बैठक में फैसला लिया गया कि विपक्षी पार्टियों के नेताओ पर ED, CBI की छापेमारी और अड़ानी मुद्दे पर सरकार को एकजुटता के साथ घेरा जाए।

बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन ही सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने, विपक्षी नेताओं का विजय चौक तक मार्च

Budget Session: बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन की शुरुआत काफी हंगामेदार रही। सत्ता पक्ष के पास राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान पर घेरने का मौका था तो विपक्षी पार्टी भी एकजुटता के साथ सरकार के खिलाफ दिखी। सोमवार को सत्र के पहले दिन ही सत्ता पक्ष और विपक्ष में गतिरोध देखने को मिला। राहुल गांधी के कैंब्रिज में दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में नेता पीयूष गोयल ने कांग्रेस सांसद से सदन में माफी की मांग की। तो वहीं कांग्रेस भी इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री को घेरा। बिहार से कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने चीन में जाकर जो बोला क्या वो विदेशी धरती नहीं है। सरकार मुद्दे पर बात नहीं करके मुद्दों को भटकाना चाहती है।

सदन की कार्यवाही से पहले विपक्ष के 16 दलों की बैठक सदन की कार्यवाही से पहले ही 16 विपक्षी पार्टियों ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लीकार्जुन खड़गे के संसद कार्यालय में बैठक की। इस बैठक में फैसला लिया गया कि विपक्षी पार्टियों के नेताओ पर ED, CBI की छापेमारी और अडानी मुद्दे पर सरकार को एकजुटता के साथ घेरा जाए। बैठक में कांग्रेस, डीएमके, जेडी-यू, आप, माकपा, केसी, आरएलडी, एनसीपी, सीपीआई, आईयूएमएल, एसएस (उद्धव), एमडीएमके, आरएसपी, आरजेडी और जेएमएम शामिल थे।

विजय चौक तक विपक्ष का पैदल मार्चराहुल गांधी के विदेश में दिए बयान पर खड़गे ने राज्यसभा में राहुल गांधी के बचाव में बोल रहे थे जिसपर संसद में हंगामा हुआ और सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। जिसके बाद विपक्षी पार्टियों ने नारे लगाते हुए विजय चौक तक पैदल मार्च किया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम अडानी मुद्दे पर JPC की मांग पिछले सदन में भी कर रहे थे लेकिन सरकार मुद्दे को भटका रही है। वहीं RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि राहुल गांधी पर जो सवाल उठ रहा है वो नियम के विरुद्ध है, जो नेता इस सदन में नहीं है उस पर सदन के अंदर बात नहीं हो सकती। राहुल गांधी ने कुछ भी गलत नहीं बोला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रंजीता झा author

13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited