Ukraine: इस बार यूक्रेन को तबाह करके मानेंगे पुतिन? दो घंटे में 80 से ज्यादा मिसाइल दागीं
Russia attacks Ukraine news: गत शनिवार को क्रीमिया प्रायद्वीप को रूस से जोड़ने वाले एक पुल पर विस्फोट हुआ था, जिसके कारण पुल आंशिक रूप से ढह गया था। रूस इसी पुल के रास्ते दक्षिणी यूक्रेन में युद्ध के लिए सैन्य साजो-सामान भेजता है।
- क्रीमिया के पुल पर हमला होने के बाद रूस ने यूक्रेन पर जबर्दस्त पलटवार किया है
- रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा, सैन्य एवं संरचना से जुड़े केंद्रों को निशाना बनाकर मिसाइलें दागी हैं
- राजधानी कीव सहित करीब 12 शहरों पर रूस की लंबी दूरी की मिसाइलें गिरी हैं
क्रीमिया पुल पर हमला आतंकी कृत्य-पुतिन
संबंधित खबरें
बता दें कि गत शनिवार को क्रीमिया प्रायद्वीप को रूस से जोड़ने वाले एक पुल पर विस्फोट हुआ था, जिसके कारण पुल आंशिक रूप से ढह गया था। रूस इसी पुल के रास्ते दक्षिणी यूक्रेन में युद्ध के लिए सैन्य साजो-सामान भेजता है। रूस ने पुल पर हुए हमले के लिए यूक्रेन के विशेष बल को जिम्मेदार ठहराया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इसे आतंकी कृत्य करार दिया है। रिपोर्टो के मुताबिक पुतिन ने कहा है कि 'क्रीमिया के पुल पर विस्फोट एक आतंकवादी कृत्य है। पुल पर हुए हमले के पीछे यूक्रेन का स्पेशल फोर्स है। यूक्रेन ने तुर्किये स्ट्रीम पाइपलाइन को भी विस्फोट से उड़ाने की कोशिश की।' पुतिन ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि रूस पर हमले यदि जारी रहे तो उनका पलटवार और भी घातक होगा।
ऊर्जा, सैन्य एवं संचार केंद्रों को बनाया निशाना
रॉयटर्स की रिपोर्ट में पुतिन के हवाले से कहा गया है कि यूक्रेन के ऊर्जा, सैन्य एवं संचार केंद्रों को निशाना बनाकर लंबी दूरी की मिसाइलें दागी गईं। ये कार्रवाई रूस पर आतंकी हमले रोकने के लिए हुई है। रूस ने यूक्रेन पर आज की अपनी कार्रवाई को 'स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन' कहा है।
रूस ने युद्ध अपराध किया-ईयू
वहीं, रूस के हमलों के बाद पश्चिमी देशों ने प्रतिक्रिया दी है। यूरोपीय संघ ने कहा है कि नागरिकों को निशाना बनाकर रूस ने 'युद्ध अपराध' किया है। यूक्रेन पर हुए हमलों के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से मदद मांगी। उन्होंने कहा है कि रूस उनके देश को धरती से मिटा देना चाहता है और उन्हें अपने देश की रक्षा के लिए फाइटर प्लेन एवं वायु रक्षा प्रणाली की जरूरत है। उन्होंने फ्रांस एवं जर्मनी से बात भी की है। जी-7 के नेता एवं राष्ट्रपति जेलेंस्की मंगलवार को आपात बैठक करेंगे।
गैस स्टेशनों के बाहर वाहनों की लंबी कतारें
खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोव ने बताया कि खारकीव में तीन बार हमला किया गया, जिससे विद्युत एवं जलापूर्ति बाधित हो गई। शहरों में बिजली कट गई है और गैस स्टेशनों के बाहर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। लोग दहशत में हैं और सुरक्षित जगहों पर जाना चाहते हैं। इससे पहले कीव में जून में हमला हुआ था। पहले के हमलों में कीव के बाहरी इलाकों को निशाना बनाया गया था, लेकिन इस बार शहर के बीचों-बीच स्थित कई जगहों को निशाना बनाया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
दिल्ली में लगेगा युवा विचारों का महाकुंभ, NCC दिवस की शुभकामनाएं; मन की बात में पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बातें
महाराष्ट्र के विदर्भ में सब पर भारी ‘भाजपा’, जानें कैसे 29 से 34 सीटों तक पहुंची भगवा ब्रिगेड
कौन हैं कैलाश मकवाना? जो बनाए गए मध्य प्रदेश के नए डीजीपी
आज की ताजा खबर Live 24 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: पीएम मोदी ने 116वीं बार की 'मन की बात', यूपी के संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान पत्थरबाजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited