रूस यूक्रेन जंग: मध्यस्थ बनने के सवाल पर एस जयशंकर, अभी कुछ कहना जल्दबाजी

क्या रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म हो जाएगा। क्या भारत दोनों देशों के बीच किसी तरह का समझौता कराने के लिए आगे बढ़ेगा। दरअसल यह दोनों सवाल इसलिए अहम है कि क्योंकि खेरोसान शहर से रूसी सेना की वापसी को अमेरिका लड़ाई के अंत के तौर पर देख रहा है। वहीं कई हल्कों से आवाज आई कि भारत को आगे बढ़ना चाहिए।

डा. एस जयशंकर, विदेश मंत्री

रूस और यूक्रेन के बीच जंग(Russia-Ukraine conflict) में एक नया मोड़ तब आया जब रूस ने खेरोसान शहर से हटने का फैसला लेते हुए हट गई। पुतिन के इस कदम को अमेरिका जहां जंग के अंत का आगाज मान रहा है वहीं कुछ देश इसे उनकी रणनीति बता रहे हैं। इन सबके बीच इस तरह की खबरें आती रहीं हैं कि भारत को मध्यस्थता करनी चाहिए। लेकिन विदेश मंत्री एस जयशंकर(s jaishankar) ने कहा कि इस विषय पर कुछ बोलना जल्दबाजी होगी। उन्होंने यह बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करने के लिए एक सूत्रधार के रूप में काम करने की बात करना समय से पहले होगा। संघर्ष से प्रभावित देश केवल मुख्य खिलाड़ियों को सकारात्मक दिशा में ले जाने की उम्मीद कर सकते हैं।
संबंधित खबरें

मिलजुल कर करना होगा काम

संबंधित खबरें
जयशंकर ने यह भी आगाह किया कि भारत को एक अनिश्चित, अप्रत्याशित, अस्थिर, अशांत दुनिया से निपटने के लिए एक साथ मिलकर काम करना होगा और एक दशक कहीं अधिक तरल अंतरराष्ट्रीय स्थिति के साथ, जिसमें घर्षण और संभवतः बदतर शामिल हैं।हालांकि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ सैन्य गतिरोध में कुछ अंतर्निहित मुद्दों पर काम किया गया है, जयशंकर ने दोहराया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और शांति, समझौतों का पालन और जब तक समग्र द्विपक्षीय संबंध सामान्य नहीं हो सकते हैं। कोई एकतरफा प्रयास नहीं यथास्थिति को बदलने के लिए नहीं हो सकता है।।
संबंधित खबरें
End Of Feed