रूस के साथ जंग के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किया PM मोदी को फोन, इस बात के लिए जताया आभार

अभी कुछ दिनों पहले ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी से फोन पर बात की थी। तब पीएम मोदी के साथ पुतिन ने रूस और भारत के बीच सहयोग बढ़ाने की बात कही थी। साथ ही जी-20 की अध्यक्षता को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई थी।

ukraine president zelensky talks with pm modi

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने पीएम मोदी से की बात (फोटो- एपी)

तस्वीर साभार : भाषा

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Ukraine President Volodymyr Zelenskyy) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ टेलीफोन पर बात की। इसकी जानकारी जेलेंस्की ने खुद ट्वीट करके दी है। जेलेंस्की ने कहा कि वो अपने शांति फार्मूले के कार्यान्वयन के लिए भारत की भागीदारी की उम्मीद करते हैं। उन्होंने जी20 में भारत की सफल अध्यक्षता के लिए पीएम मोदी को शुभकामनाएं भी दी।

क्या कहा ट्वीट में

जेलेंस्की ने ट्वीट कर कहा- "मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर बात की और जी20 की सफल अध्यक्षता की कामना की। इसी मंच पर मैंने शांति फार्मूले की घोषणा की और अब मैं इसके कार्यान्वयन में भारत की भागीदारी की उम्मीद करता हूं। मैंने मानवीय सहायता और संयुक्त राष्ट्र में समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया।"

क्या रही भारत की प्रतिक्रिया

भारत की ओर से तत्काल कोई जानकारी नहीं आयी है। फरवरी में यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद से, मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ-साथ जेलेंस्की से भी कई बार बात की है। हाल ही में पीएम मोदी से पुतिन ने भी बात की थी।

पहले भी हुई है बात

चार अक्टूबर को जेलेंस्की के साथ फोन पर एक बातचीत में पीएम मोदी ने कहा था कि युद्ध का 'कोई सैन्य हल नहीं' हो सकता है। पीएम ने कहा था कि भारत किसी भी शांति प्रयास में योगदान देने के लिए तैयार है।

रूस के साथ दिखा है भारत

भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की निंदा नहीं की है। वह इस बात पर कायम है कि इस मुद्दे का समाधान कूटनीति और बातचीत के माध्यम से किया जाना चाहिए। पीएम मोदी ने यही बात पुतिन से भी कही थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited