ओडिशा के होटल में रूस के अरबपति सांसद पावेल एंटोव की मौत पर रहस्य,पुतिन के रहे हैं आलोचक

ओडिशा के होटल में अरबपति रूसी सांसद पावेल एंटोव की मौत रहस्य के घेरे में है। बता दें उसी होटल में 22 दिसंबर व्लादिमीर बुडानोव की भी मौत हुई थी।

पावेल एंटोव, रूस के अरबपति सांसद

ओडिशा के एक होटल में रूसी सांसद पावेल एंटोव मृत पाए गए थे। उनकी मौत चर्चा में है। पावेल एंटोव छुट्टियां मनाने के लिए भारत आए थे और वो व्लादिमीर पुतिन के प्रखर आलोचक माने जाते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने यूक्रेन के मुद्दे पर पुतिन की आलोचना की थी। पुलिस का कहना है कि वो होटल की तीसरी मंजिल की खिड़की से गिर गए और मौके पर ही मौत गई। तीन दिन पहले उनके दोस्त व्लादिमीर बुडानोव की भी मौत हो गई थी। बुडानोव 22 दिसंबर को अपने कमरे में बेहोश मिले थे और उनके कमरे से शराब की बोतलें बरामद हुई थीं। बुडानोव की मौत की वजह हार्ट अटैक बतायी जा रही है।

संबंधित खबरें

क्या दोस्त की मौत से परेशान थे बुडानोव

संबंधित खबरें

एंटोव की मौत के बाद रूसी कंसुलेट का कहना है कि जहां तक उन्हें जानकारी है एंटोव और बुडानोव की मौत में किसी तरह की आपराधिक साजिश नहीं है। इन सबके बीच ओडिशा पुलिस का कहना है कि एंटोव ने आत्महत्या की है क्योंकि वो अपने दोस्त बुडानोव की मौत से परेशान थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed