चीन से तनातनी के बीच पुतिन ने किया PM मोदी को फोन, जानिए किन मुद्दों पर हुई बात

चीन के साथ तनाव के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का पीएम मोदी को फोन करना एक बड़े संदेश के तौर पर भी देखा जा रहा है। रूस, यूक्रेन में उलझा हुआ है और इधर भारत, सीमा पर चीन के घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब दे चुका है। ऐसे में पुतिन का फोन आना बहुत कुछ कहता है।

यूक्रेन के साथ जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके कई मामलों पर बात की है। रूस यूक्रेन के साथ जंग में फंसा है, जहां उसे भारत के सहयोग की सख्त जरूरत है, वहीं भारत भी चीन के साथ सीमा पर तनाव का सामना कर रहा है।

संबंधित खबरें

मिली जानकारी के अनुसार इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग को और बढ़ाने पर जोर दिया है। दोनों नेताओं ने ऊर्जा सहयोग, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा सहयोग के साथ-साथ अन्य प्रमुख मुद्दों पर बात की और उसके विकास की समीक्षा की।

संबंधित खबरें

इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन संघर्ष को लेकर बातचीत और कूटनीति के अपने आह्वान को पुतिन के सामने फिर से दोहराया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन को जी-20 में भारत की मौजूदा अध्यक्षता के बारे में जानकारी दी और इसकी प्रमुख प्राथमिकताओं पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन की भारत की अध्यक्षता के दौरान दोनों देशों के एक साथ काम करने की भी उम्मीद जताई। बातचीत के अंत में दोनों नेताओं ने एक दूसरे के साथ नियमित संपर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की है।

संबंधित खबरें
End Of Feed