बेवजह राजनीति करने वालों को एस जयशंकर की सलाह, देशहित सबसे पहले

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा कि देश के हितों के सामने राजनीति आगे नहीं आनी चाहिए। देश हित ही हर किसी का मूल उद्देश्य होना चाहिए। हमें यह देखना होगा कि राजनीति से देश की सीमाओं पर कितना नकारात्मक असर पड़ता है और इस पर विचार करने की जरूरत है।

डॉ एस जयशंकर,विदेश मंत्री

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (s jaishankar)चाहे विदेशी मंच हो या देशी मंच खुलकर अपने विचार रखते हैं। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उन देशों के दोहरे मानदंडो को बेनकाब किया जो भारत के हितों के खिलाफ बयान देते हैं। हाल ही में जब रूस से तेल खरीद के मुद्दे पर यूरोपीय देशों और अमेरिका ने ऐतराज किया तो उन्होंने तथ्यों के साथ बताया था कि वो मुल्क क्या करते हैं। कोलकाता में उन्होंने कहा कि देश के हित को आगे और पहले रखना ज्यादा जरूरी है। आज की राजनीति देश के बड़े हित पर यदि भारी पड़े तो उसे त्यागने की जरूरत नहीं है। ऐसा नहीं होना चाहिए कि राजनीति से देश का हित प्रभावित हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी से भी बचना चाहिए जिसकी वजह से हमारी सीमाओं को खतरा हो। हमें इस बारे में संस्कृति का निर्माण करना चाहिए और इसके लिए लोगों के विचार भी आने चाहिए

संबंधित खबरें

370 पर भी खास बयान

संबंधित खबरें

डॉ एस जयशंकर ने अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए कहा कि अगर आप देखें तो इसमें उस वक्त की राजनीति के अलावा क्या था। सबसे बड़ा सवाल यह था कि इस अस्थाई व्यवस्था को इतने लंबे समय तक जारी रखने की जरूरत ही क्या थी। उन्होंने कहा कि इतिहास में अगर कुछ गल्तियां रहीं हों या गलती हुई हो तो उसे सुधारने की जरूरत है। कोई भी नीति जो भारतीय हितों के लिए जरूरी है उस मुद्दे को सियासत से दूर रखना चाहिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed