मुंबई हमले का जवाब देने से इसलिए पीछे हटी यूपीए सरकार, जयशंकर ने किया बड़ा दावा
S Jaishankar : विदेश मंत्री ने कहा कि आज भारत 'ग्लोबल साउथ' की आवाज बना है। इस में करीब 125 देश शामिल हैं। ये देश भारत पर भरोसा करते हैं। देशों को भरोसा है कि भारत इनके हितों को आगे बढ़ाते हुए इन्हें दुनिया में सम्मानजनक स्थान दिलाएगा।
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर।
S Jaishankar : साल 2008 के मुंबई हमलों पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा दावा किया है। विदेश मंत्री ने कहा है कि 'यूपीए सरकार का मत था कि पाकिस्तान पर हमला भारत पर और हमले को आमंत्रित करेगा, इसलिए उसने कुछ न करना ही बेहतर समझा।' मंगलवार को हैदराबाद में 'फॉरेन पॉलिसी द इंडिया वे : फ्राम डिफिडेंस टू कॉन्फिडेंस' विषय पर लोगों को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि आजादी के बाद भारत जिस तरह से अपने पैरों पर खड़ा हुआ वैसा औपनिवेशिक शासन के अधीन रहने वाले कुछ देश नहीं कर पाए। इन देशों के प्रति भारत की एक नैतिक जिम्मेदार बनती है।
भारत आज 'ग्लोबल साउथ' की आवाज
विदेश मंत्री ने कहा कि आज भारत 'ग्लोबल साउथ' की आवाज बना है। इस में करीब 125 देश शामिल हैं। ये देश भारत पर भरोसा करते हैं। देशों को भरोसा है कि भारत इनके हितों को आगे बढ़ाते हुए इन्हें दुनिया में सम्मानजनक स्थान दिलाएगा। 'ग्लोबल साउथ' का मतलब उन देशों से है जिन्हें अक्सर विकासशील, कम विकसित अथवा अविकसित के रूप में जाना जाता है।
यह भी पढ़ें- कुख्यात गैंगेस्टर रवि काणा, गर्लफ्रेंड के साथ हुआ गिरफ्तार
आतंकवाद को स्वीकार कर लिया गया-जयशंकर
जयशंकर ने कहा कि भारत के सामने सीमाओं पर कुछ चुनौतियां हैं और उनका बचाव करने की कुंजी केवल सार्वजनिक रूप से पेश आना नहीं है, बल्कि बुनियादी ढांचे का निर्माण करना, सेना का समर्थन करना और एक ऐसी प्रणाली बनाना है जो सीमा पर खतरा होने पर प्रतिक्रिया दे। उन्होंने पिछले यूपीए कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा, 'रक्षात्मक युग' में आतंकवाद को स्वीकार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी ने कहा- मेरी मां की मंगलसूत्र इस देश पर कुर्बान हुआ
'मैं निर्णय आप पर छोड़ता हूं'
उन्होंने दावा किया, 'मुंबई (हमले) के बाद, पिछली संप्रग सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने लिखा (कि) ‘हम बैठे, हमने चर्चा की। हमने सभी विकल्पों पर विचार किया। फिर हमने कुछ न करने का फैसला किया। हमने कुछ नहीं करने का फैसला किया और इसका औचित्य यह था कि हमें लगा कि पाकिस्तान पर हमला करने की कीमत पाकिस्तान पर हमला न करने की कीमत से अधिक है।’उन्होंने कहा, 'मैं निर्णय आप पर छोड़ता हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited