Hardeep Singh Nijjar Killing: कनाडा में 3 भारतीयों की गिरफ्तारी के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या बोले?
S Jaishankar on Canada: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, कनाडा में सत्तारूढ़ दल के पास संसद में बहुमत नहीं है और कुछ दल खालिस्तान समर्थक नेताओं के भरोसे हैं। उन्होंने कहा, कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का एक वर्ग वोट बैंक बन गया है और भारत के खिलाफ एक लॉबी तैयार कर रहा है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर
S Jaishankar: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडा में तीन भारतीयों की गिरफ्तारी के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। शनिवार को जयशंकर ने कहा कि कनाडा में जो कुछ भी हो रहा है वह ज्यादातर वहां की आंतरिक राजनीति के कारण है और इसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है। कनाडा में सत्तारूढ़ दल के पास संसद में बहुमत नहीं है और कुछ दल खालिस्तान समर्थक नेताओं के भरोसे हैं। उन्होंने कहा, कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का एक वर्ग वोट बैंक बन गया है और भारत के खिलाफ एक लॉबी तैयार कर रहा है। दरअसल, जयशंकर ने यह बात इस सवाल के जवाब में कही कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत की आलोचना क्यों कर रहे हैं।
बता दें, कनाडा की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने शुक्रवार को अलबर्टा के एडमॉनटन शहर से तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया था। कनाडा पुलिस की ओर से तीनों की पहलचान करन बराड़, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह के रूप में हुई है। इसके बाद कनाडा की ओर से आरोप लगाया गया है कि इन तीनों आरोपियों को भारत सरकार की ओर से हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए निर्देश मिले थे।
कनाडा पुलिस की जांच का इंतजार
जयशंकर ने कहा, भारत कनाडाई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन भारतीयों के बारे में जानकारी साझा करने का इंतजार करेगा। उन्होंने कहा, मैंने गिरफ्तारियों की खबरें देखी हैं और जहां तक इसमें भारत का लिंक होने की बात है तो कनाडा पुलिस की ओर से जानकारी साझा करने का इंतजार करना होगा। जयशंकर ने कहा, कनाडा अपने दावों की पुष्टि किए बिना भारत पर गलत काम करने का आरोप लगाता है। उन्होंने कहा, हमारी चिंता यह है कि भारत में विशेष रूप से पंजाब में संगठित अपराध कनाडा से संचालित हो रहा है।
कनाडा ने नहीं दिया कोई सबूत
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा की ओर से भारत पर लगाए गए आरोपों पर कहा, कनाडा ने कोई सुबूत नहीं दिया। वे कुछ मामलों में हमारे साथ कोई सबूत साझा नहीं करते, पुलिस एजेंसियां हमारे साथ सहयोग नहीं करतीं। भारत पर आरोप लगाना उनकी राजनीतिक मजबूरी है, क्योंकि कनाडा में चुनाव होने वाले हैं और वे वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। विदेश मंत्री ने कहा, हमने उनसे कई बार कहा कि वे ऐसे लोगों को वीजा, मान्यता या राजनीतिक क्षेत्र में जगह नहीं दें जो उनके लिए, हमारे लिए और हमारे संबंधों में समस्या पैदा कर रहे हैं, लेकिन कनाडा सरकार ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि भारत ने 25 लोगों के प्रत्यर्पण की मांग की जिनमें से अधिकांश खालिस्तान समर्थक हैं लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
कौन हैं कैलाश मकवाना? जो बनाए गए मध्य प्रदेश के नए डीजीपी
आज की ताजा खबर Live 24 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद बैठकों का दौर तेज, दिल्ली में प्रदूषण ने बढ़ाया सिरदर्द; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited