बिलावल की जितनी उम्र नहीं उससे ज्यादा जयशंकर के पास विदेश सेवा का अनुभव, भारतीय विदेश मंत्री के आगे कहीं नहीं ठहरते

Bilawal Bhutto Zardari : भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की अगर तुलना करें तो उम्र से लेकर शिक्षा तक कई बड़े अंतर नजर आते हैं। जयशंकर की उम्र 68 साल है तो बिलावल उनके आगे काफी छोटे हैं। बिलावल की उम्र अभी 34 साल है। कूटनीतिक अनुभव के मामले में भी बिलावल काफी पीछे हैं। जयशंकर के पास विदेश सेवा का अनुभव बहुत ज्यादा है।

एससीओ मीटिंग के लिए भारत आए हैं पाकिस्तान के विदेश मंत्री।

Bilawal Bhutto Zardari : शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भारत दौरे पर हैं। वह गुरुवार को गोवा पहुंचे। यह 12 साल बाद किसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री की भारत यात्रा है। बिलावल भले ही भारत में हैं लेकिन इस्लामाबाद के साथ नई दिल्ली के रिश्तों में खटास के चलते उनके इस दौरे को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया जा रहा है। इस बात को इससे समझा जा सकता है कि एससीओ के विदेश मंत्रियों के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय बैठकें कर रहे हैं लेकिन बिलावल के साथ इस तरह की कोई बैठक प्रस्तावित नहीं है। मीडिया में सूत्रों के हवाले से यह जरूर कहा गया है कि गुरुवार रात डिनर के समय बिलावल की मुलाकात जयशंकर से हुई और दोनों ने हाथ मिलाया।
संबंधित खबरें

जयशंकर के पास 38 सालों का विदेश सेवा का अनुभव

संबंधित खबरें
भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की अगर तुलना करें तो उम्र से लेकर शिक्षा तक कई बड़े अंतर नजर आते हैं। जयशंकर की उम्र 68 साल है तो बिलावल उनके आगे काफी छोटे हैं। बिलावल की उम्र अभी 34 साल है। कूटनीतिक अनुभव के मामले में भी बिलावल काफी पीछे हैं। जयशंकर के पास विदेश सेवा का अनुभव बहुत ज्यादा है। 1977 में भारतीय विदेश सेवा की शुरुआत करने वाले जयशंकर के पास 38 सालों का व्यापक अनुभव है। वह सिंगापुर, चेक रिपब्लिक, चीन और अमेरिका जैसे देशों में राजदूत रह चुके हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed