'पाकिस्तान के साथ बातचीत का दौर खत्म हो चुका है, हर एक एक्शन का रिएक्शन होता है', पड़ोसी देश के साथ रिश्ते पर विदेश मंत्री का बड़ा बयान

S Jaishankar : पाकिस्तान के साथ बातचीत और उसके साथ रिश्ते को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकार ने बड़ा बयान दिया है। दिल्ली में एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि पड़ोसी देश के साथ बातचती का दौर खत्म हो चुका है, उसके साथ कैसे रिश्तों की कल्पना करें।

पाकिस्तान के साथ रिश्ते पर बोले विदेश मंत्री।

मुख्य बातें
  • दिल्ली में एक किताब के विमोचन के मौके पर विदेश मंत्री ने दिया बड़ा बयान
  • जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ निर्बाध बातचीत का दौर खत्म हो चुका है
  • जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद दोनों देश के संबंध हुए तनावपूर्ण

S Jaishankar : पाकिस्तान के साथ बातचीत और उसके साथ रिश्ते को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकार ने बड़ा बयान दिया है। दिल्ली में एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि पड़ोसी देश के साथ बातचीत का दौर खत्म हो चुका है, उसके साथ कैसे रिश्तों की कल्पना करें। जयशंकर ने कहा कि क्रिया की प्रतिक्रिया होती है। जहां तक जम्मू एवं कश्मीर की बात है तो अनुच्छेद 370 समाप्त हो चुका है। ऐसे में पाकिस्तान के साथ हम किस तरह के रिश्ते के बारे में सोचना चाहिए।

'बांग्लादेश की मौजूदा सरकार के साथ काम करेंगे'

एक किताब के विमोचन के मौके पर जयशंकर ने कहा, 'मैं यह कहना चाहता हूं कि हम तटस्थ नहीं हैं। जब चीजें सकारात्मक या नकारात्मक रुख अख्तियार करेंगी तो हम प्रतिक्रिया देंगे।' बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर विदेश मंत्री ने कहा कि यह स्वाभाविक है कि बांग्लादेश में अभी जो सरकार है हम उसके साथ काम करेंगे। हमें यह स्वीकार करना होगा कि वहां पर राजनीतिक बदलाव हुए हैं और वे रिश्ते को पटरी से उतार सकते हैं। हमें आपसी हित की चीजों को देखना होगा।

मालदीव पर भी बोले जयशंकर

वहीं, मालदीव के साथ रिश्ते पर जयशंकर ने कहा कि इस देश के साथ हमारे रिश्तों में उतार-चढ़ाव आए हैं। मालदीव में एक तरह की स्थिरता का अभाव है। मालदीव के साथ रिश्ते को हमने मजबूत बनाया है। वहां पर यह भावना काम करती है कि जब वे मुसीबत में होते हैं तो भारत उनकी मदद करने के लिए आगे आता है।

End Of Feed