Khalistan row : 'हमसे समान आचरण की उम्मीद न करे कनाडा', निज्जर हत्या की कथित साजिश मामले में जयशंकर बोले

Khalistan row: अमेरिका में रहने वाले खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की कथित हत्या की साजिश का मामला भी सामने आया है। अमेरिका का दावा है कि पन्नू की कथित हत्या की साजिश में एक भारत का एक अधिकारी शामिल है। अमेरिका ने इस बारे में कुछ जानकारी भारत सरकार को दी है।

s jaishankar

जयशंकर ने कहा- कनाडा के साथ अमेरिका जैसा व्यवहार नहीं कर सकते।

S Jaishankar : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा को एक बार फिर आईना दिखाया है। कनाडा ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में कथित भारतीय संलिप्तता का आरोप लगाया है लेकिन भारत की मांग के बावजूद वह इस संलिप्तता को बताने के लिए अब तक कोई सबूत या तथ्य पेश नहीं कर पाया है। विदेश मंत्री ने गुरुवार को राज्यसभा में इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 'जहां तक कनाडा का सवाल है, हमें कोई विशेष सबूत या जानकारी मुहैया नहीं कराई गई। इसलिए दो देशों के समान आचरण का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि एक ने जानकारी दी है और दूसरे ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी।’

पन्नू की कथित हत्या की साजिश में भारतीय एजेंट का हाथ होने का आरोप

बता दें कि अमेरिका में रहने वाले खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की कथित हत्या की साजिश का मामला भी सामने आया है। अमेरिका का दावा है कि पन्नू की कथित हत्या की साजिश में भारत का एक अधिकारी शामिल है। अमेरिका ने इस बारे में कुछ जानकारी भारत सरकार को दी है। अमेरिका से मिली इस जानकारी पर गौर करने के लिए भारत ने एक जांच समिति का गठन किया है। भारत ने कहा कि इस जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद ही वह इस मामले को संज्ञान में लेगा और जरूरी कार्रवाई करेगा।

राज्यसभा में पूरक सवालों के जवाब दे रहे थे जयशंकर

राज्यसभा में जयशंकर प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, 'जहां तक अमेरिका का सवाल है, अमेरिका के साथ हमारे सुरक्षा सहयोग के तहत हमें कुछ जानकारी दी गई थी। वह जानकारी हमारे लिए चिंता का विषय हैं क्योंकि वे संगठित अपराध, तस्करी आदि की सांठगांठ से संबंधित हैं।’ विदेश मंत्री ने कहा, ‘क्योंकि उनका हमारी अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पड़ता है, इसलिए मामले की जांच कराने का निर्णय लिया गया और एक जांच समिति का गठन किया गया।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited