'जीवन खटाखट नहीं, यहां कड़ी मेहनत की जरूरत...' राहुल गांधी पर जयशंकर ने किया कटाक्ष

S Jaishankar on Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी जीतती है तो वह देश के हर गरीब परिवार की एक महिला के खाते में एक लाख रुपए हस्तांतरित करेगी। उन्होंने कहा था कि ये रुपये खटाखट यानी तुरंत हस्तांतरित होंगे। अब जयशंकर ने उनके इस बयान को लेकर कटाक्ष किया है।

S Jaishankar on Rahul Gandhi

एस जयशंकर का राहुल गांधी पर कटाक्ष।

S Jaishankar on Rahul Gandhi: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने जिनेवा में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए लोकसभा में राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान को निशाना बनाया। एस जयशंकर ने कहा कि व्यक्ति को कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती और जीवन खटाखट नहीं है। दरअसल, जयशंकर जिनेवा में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे।
जयशंकर बदलते भारत और नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षों में किए गए बुनियादी ढांचे के विकास के बारे में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता की टिप्पणी का परोक्ष संदर्भ दिया। जयशंकर ने बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए आवश्यक विशाल मानव संसाधनों के बारे में बात करते हुए कहा, जब तक हम मानव संसाधन विकसित नहीं कर लेते, तब तक कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। जब तक आप बुनियादी ढांचे का निर्माण नहीं कर लेते, जब तक आपके पास नीतियां नहीं होतीं। इसलिए जीवन खटाखट नहीं है। जीवन में कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। जीवन कर्मठता है।

हमें कड़ी मेहतन करनी होगी

उन्होंने कहा, जिस किसी ने भी नौकरी की है और कड़ी मेहनत से काम किया है, वह यह जानता है। इसलिए मेरा आपके लिए यही संदेश है कि हमें इस पर कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा, अक्सर चीन से आयात पर सवाल उठते हैं कि हम उनसे इतना आयात क्यों करते हैं। दरअसल, पहले की सरकारों ने मैन्युफक्चरिंग पर कोई ध्यान नहीं दिया। मजबूत मैन्युफैक्चरिंग के बिना आप प्रमुख वैश्विक ताकत कैसे बन पाएंगे? उन्होंने कहा, जब हमने इसका हल खोजने की कोशिश की तो पता चला कि हमारे पास संसाधन नहीं हैं और हमें कोशिश नहीं करनी चाहिए।

राहुल गांधी ने दिया था खटाखट वाला बयान

इस साल लोकसभा चुनाव के लिए अभियान के तहत एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी जीतती है तो वह देश के हर गरीब परिवार की एक महिला के खाते में एक लाख रुपए हस्तांतरित करेगी। उन्होंने कहा था कि ये रुपये खटाखट यानी तुरंत हस्तांतरित होंगे। राहुल गांधी के इस बयान की काफी चर्चा हुई थी। भाजपा ने इसको लेकर उन पर कई हमले भी किए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited