'मैं अच्छा मेजबान हूं बशर्ते कि...' बिलावल भुट्टो के बड़बोलेपन पर जयशंकर ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

S Jaishankar : कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि वह राहुल से चीन के बारे में उन्हें समझाने का आग्रह करना चाहते थे लेकिन फिर पता चला कि गांधी खुद ही चीनी राजदूत के संपर्क में हैं। जयशंकर ने कहा इसके बाद उन्होंने सोचा कि सीधे मूल स्रोत से ही संपर्क करना बेहतर होगा।

एस जयशंकर ने बिलावल भुट्टो पर साधा निशाना।

S Jaishankar : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी पर तीखा हमला बोला। भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि भारत दौरे पर आए बिलावल ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के मुद्दों को छोड़कर बाकी सभी चीजों पर अपनी राय दी। मैसूर में 'मोदी सरकार की विदेश नीति' पर आयोजित एक सत्र को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा, 'बिलावल भुट्टो ने एससीओ बैठक के मुद्दों को छोड़कर बाकी सभी चीजों मसलन हमारी नीतियों, कश्मीर मुद्दे, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री, जी 20 सम्मेलन पर अपनी बात रखी।'

संबंधित खबरें

SCO बैठक में पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई

संबंधित खबरें

विदेश मंत्री ने कहा, 'अगर आप अच्छे मेहमान हैं तो मैं भी एक अच्छा मेजबान हूं।' जयशंकर की यह टिप्पणी इस बात का संकेत देती है कि बिलावल एक 'अच्छे मेहमान' नहीं थे। एससीओ बैठक के दौरान बिलावल की मौजूदगी में जयशंकर ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद का संरक्षक, पोषक बताया। जयशंकर यही नहीं रुके वह पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रवक्ता तक करार दे दिया। जयशंकर का पाकिस्तान के बारे में इसे तीखी टिप्पणी के रूप में देखा जा रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed