राज्यसभा के लिए आज गांधीनगर में पर्चा भरेंगे एस जयशंकर, अगस्त में खत्म हो रहा कार्यकाल

S Jaishankar News: पश्चिम बंगाल से डेरेक ओ ब्रायन और गुजरात से एस जयशंकर का कार्यकाल पूरा होने से यहां सीटें खाली हो रही हैं। आयोग का कहना है कि राज्यसभा की सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है। मतों की गिनती 24 जुलाई को होगी। गोवा की एक सीट पर चुनाव होगा।

राज्यसभा के लिए नामांकन दायर करेंगे एस जयशंकर।

S Jaishankar : विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को गुजरात से राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वह गांधीनगर में अपना पर्चा भरेंगे। चुनाव आयोग ने गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल की 10 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। इन 10 सीटों पर चुनाव 24 जुलाई को होगा। EC का कहना है कि इन तीन राज्यों से आने वाले 10 सदस्यों का कार्यकाल जुलाई और अगस्त में समाप्त हो रहा है। रविवार को अहमदाबाद पहुंचने पर जयशंकर का भव्य स्वागत हुआ।

मतों की गिनती 24 जुलाई को होगी

पश्चिम बंगाल से डेरेक ओ ब्रायन और गुजरात से एस जयशंकर का कार्यकाल पूरा होने से यहां सीटें खाली हो रही हैं। आयोग का कहना है कि राज्यसभा की सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है। मतों की गिनती 24 जुलाई को होगी। गोवा की एक सीट पर चुनाव होगा। इस सीट से विनय डी तेंदुलकर 28 जुलाई को रिटायर हो जाएंगे।

अहमदाबाद में जयशंकर का हुआ स्वागत

भाजपा की गुजरात इकाई के महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने कहा कि जयशंकर, जिनका कार्यकाल गुजरात के दो अन्य राज्यसभा सदस्यों के साथ 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है, सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर मंत्री राघवजी पटेल, अहमदाबाद के महापौर किरीट परमार समेत भाजपा के अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने जयशंकर का स्वागत किया।

End Of Feed