ईशा योग केंद्र में S-20 सम्मेलन: सद्गुरु के साथ 100 से ज्यादा G0-20 प्रतिनिधियों की खास बैठक

S20 Summit At Isha Yoga Center: साल 2017 में स्थापित एस-20 (साइंस 20), जी-20 के सबसे हालिया एंगेजमेंट ग्रुप में से एक है। एस-20 ग्रुप जी-20 के अंतर्गत वैज्ञानिकों के साथ आधिकारिक संवाद बढ़ाने का समर्थन करता है।

ईशा योग केंद्र में S-20 सम्मेलन

ईशा योग केंद्र, कोयंबटूर में 21 जुलाई से 22 जुलाई 2023 तक, जी-20 का साइंस 20 (एस-20) सम्मलेन आयोजित होने जा रहा है। इस मीटिंग में 20 देशों से आए 100 से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें कई वैज्ञानिक और अलग-अलग देशों के नीति निर्माता शामिल हैं। सम्मेलन के दौरान सद्गुरु का प्रतिनिधियों के साथ एक संवाद सत्र भी आयोजित किया जा रहा है।

यह साइंस 20 एंगेजमेंट ग्रुप की शिखर बैठक होगी जहां पिछली तीन बैठकों के विचार-विमर्श को शामिल करते हुए प्रस्तुत किया जाएगा। समूह ने पिछली बैठकों में ग्रीन एनर्जी, विज्ञान को समाज से जोड़ने और समग्र स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर चर्चा की है और बैठक के बाद इन विषयों पर 20 देशों की एक संयुक्त विज्ञप्ति प्रस्तुत की जाएगी।

ईशा योग केंद्र में होने वाली जी-20 की बैठक को लेकर सद्गुरु ने कहा, 'यह बहुत अच्छी बात है कि जी-20 बैठकों के मेजबानी स्थलों में विविधता रखी गई है और एक मीटिंग आध्यात्मिक केंद्र पर होने जा रही है। मुझे लगता है कि यह सही रास्ता है क्योंकि लोगों को भारत का अनुभव करने की जरूरत है।'

End Of Feed