अभी रण बाकी है...गहलोत के बैकफुट पर जाने के बाद सोनिया गांधी से मिले सचिन पायलट
कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में अब नए नाम के रूप में दिग्विजय सिंह शामिल हो चुके हैं। दिग्विजय सिंह शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस चुनाव से हटने की घोषणा की है। गुरुवार को अशोक गहलोत भी सोनिया गांधी से मिले थे।
सोनिया गांधी से मिले सचिन पायलट (फाइल फोटो)
- राजस्थान में मचे हंगामे के बाद बैकफुट पर आए अशोक गहलोत
- कांग्रेस आलाकमान, अशोक गहलोत से बताया जा रहा है नाराज
- गुरुवार को गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात कर मांगी थी माफी
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के बैकफुट पर आने के बाद गुरुवार को ही सचिन पायलट भी सोनिया गांधी से मिलने के लिए पहुंचे। इससे पहले अशोक गहलोत सोनिया गांधी से मुलाकात कर चुके हैं। इस मुलाकात के बाद गहलोत ने कहा था कि उन्होंने राजस्थान प्रकरण के लिए सोनिया गांधी से माफी मांग ली है। हालांकि इसके बाद भी खबर है गहलोत से कांग्रेस आलाकमान नाराज है और उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटाया जा सकता है।
इस मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने कहा- "मैं आज कांग्रेस अध्यक्ष से मिला। उन्होंने शांति से मेरी बात सुनी। राजस्थान में जो कुछ हुआ, उस पर हमने विस्तृत चर्चा की। मैंने उन्हें अपनी भावनाएंं, अपनी प्रतिक्रियाएं बताईं। हम सभी कड़ी मेहनत करके 2023 का चुनाव जीतना चाहते हैं। हमें साथ काम करना होगा।"
सचिन पायलट की इस मुलाकात के बाद से अटकलें लगाई जा रही है कि पायलट अभी भी राजस्थान सीएम की रेस में बने हुए हैं। कहा जाता है कि कांग्रेस आलाकमान की चाहत थी कि पायलट राजस्थान का सीएम बनें और गहलोत कांग्रेस की अध्यक्ष पद की कुर्सी संभालें, लेकिन ऐसा हुआ नहींं। गहलोत समर्थक विधायकों ने विद्रोह कर दिया और पायलट के नाम पर सहमति नहीं बन पाई। जिसके कारण पहले से ही मुसीबतों का सामना कर रही कांग्रेस को और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उधर कांग्रेस की अनुशासन समिति ने गहलोत के तीन वफादारों- राजस्थान के मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौर से 10 दिनों के भीतर यह बताने को कहा है कि उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना क्यों नहीं करना चाहिए? इन पर कांग्रेस के राजस्थान पर्यवेक्षकों, मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन ने अपनी रिपोर्ट में घोर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया है।
अब सब की निगाहें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर टिकी हैं। कांग्रेस ने कहा है कि अगले एक दो दिन में राजस्थान के सीएम पद का फैसला हो जाएगा, गहलोत रहेंगे या जाएंगे ये फैसला सोनिया गांधी को ही लेना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited