Rajasthan: गहलोत के 'निकम्मा' और 'गद्दार' कहे जाने पर पायलट ने किया पलटवार, BJP को भी मिला मौका

भले ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से सचिन पायलट के खिलाफ आरोपों का पिटारा खोल दिया है, लेकिन खुद गहलोत कैबिनेट में शामिल मंत्री राजेन्द्र गुडा भी उससे इत्तेफाक नही रखते।

अशोक गहलोत और सचिन पायलट

मुख्य बातें
  • अशोक गहलोत को सचिन पायलट का जवाब,बेबुनियाद आरोप लगाना गलत है- पायलट
  • मुझे पहले भी गद्दार कहा गया, झूठे आरोप लगाने की सलाह कौन दे रहा?- पायलट
  • पायलट बोले-'अनुभवी नेता को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती'

Rajasthan Congress News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच तनातनी एक बार फिर सामने आई है। गहलोत ने आलाकमान को सीधी चुनौती देते हुए कहा है कि सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री (CM) नहीं बनाया जा सकता। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पायलट विधायकों को लेकर सरकार को गिराने के लिए मानेसर गए थे ऐसे में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जा सकता।

संबंधित खबरें

पायलट का पलटवारवहीं सचिन पायलट ने गहलोत पर पलटवार किया है। पायलट ने कहा, 'गहलोत सीनियर और अनुभवी नेता हैं । मुझे पहले भी गद्दार कहा गया, मुझे नहीं पता कि कौन उनको मेरे खिलाफ झूठे और निराधार आरोप लगाने की सलाह देता है। पायलट ने कहा कि गहलोत जैसे अनुभवी नेता को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती।' पूरे विवाद पर कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) का बयान भी आया है। उन्होंने कहा कि गहलोत पार्टी के सीनियर नेता हैं और युवा साथी सचिन पायलट के उनके साथ हैं। जो भी मतभेद हैं उनको इस तरह से सुलझाया जाएगा जिससे पार्टी मजबूत हो।

संबंधित खबरें

गहलोत के मंत्री ने किया पायलट का समर्थनगहलोत कैबिनेट में शामिल मंत्री राजेंद्र गुडा ने गहलोत के बयान पर प्रतिक्रिया दी है।.उन्होंने कहा कि सचिन पायलट पर सीएम अशोक गहलोत के आरोप बेबुनियाद हैं, और गद्दार जैसी भाषा का इस्तेमाल गहलोत को शोभा नहीं देता। मंत्री राजेंद्र गुडा ने टाइम्स नाउ नवभारत से कहा कि सचिन पायलट पर सीएम अशोक गहलोत द्वारा लगाए जा रहे तमाम आरोप बेबुनियाद हैं, और गद्दार जैसी भाषा का उपयोग गहलोतजी को शोभा नहीं देता।

संबंधित खबरें
End Of Feed