Rajasthan: हर 5 साल में सरकार बदलने से रोकने के लिए सचिन पायलट की कांग्रेस को सलाह

Sachin Pilot : समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई करने में पार्टी की ओर से 'अत्यधिक विलंब' हुआ है। पायलट ने कहा कि राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा यदि बदलनी है तो कांग्रेस को इस मामले में जरूर कदम उठाना चाहिए।

सीएलपी बैठक नहीं होने देने वाले नेताओं पर अब तक नहीं हुई है कार्रवाई।

Sachin Pilot : गत सितंबर में राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक नहीं होने देने वाले पार्टी के नेताओं पर कार्रवाई नहीं होने पर सचिन पायलट ने चिंता एवं नाराजगी जाहिर की है। समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ साक्षात्कार में उन्होंने बुधवार को कहा कि इस मामले में कार्रवाई करने में पार्टी की ओर से 'अत्यधिक विलंब' हुआ है। पायलट ने कहा कि राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा यदि बदलनी है तो कांग्रेस को इस मामले में जरूर कदम उठाना चाहिए। समझा जाता है कि पायलट ने यह बयान सीएम अशोक गहलोत गुट पर दबाव बढ़ाने के लिए दिया है। पायलट ने कहा कि अनुशासन सभी के लिए एक होना चाहिए।

सीएम अशोक गहलोत के तीन करीबी नेताओं को चार महीने पहले जारी कारण बताओ नोटिस का हवाला देते हुए पायलट ने कहा कि मामले में कार्रवाई करने में इतना विलंब क्यों हुआ, इसका जवाब एके एंटनी की अगुवाई वाली एआईसीसी की अनुशासनात्मक समिति, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं पार्टी नेतृत्व बेहतर तरीके से दे सकता है। अनुशासन सभी के लिए एक होना चाहिए।

End of Article
आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें

Follow Us:
End Of Feed