Sachin Tendulkar Deep Fakes: डीपफेक को लेकर बनेगा कड़ा कानून, सचिन तेंदुलकर के पोस्ट के बाद सख्त हुई सरकार

Sachin Tendulkar Deep Fakes: राजीव चंद्रशेखर ने सचिन तेंदुलकर के पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा फैलाई जा रही ये डीपफेक और झूठी जानकारियां भारतीय यूजर्स के विश्वास और उनकी सुरक्षा के लिए घातक हैं।

Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar Deep Fakes: पीएम मोदी, रश्मिका मंदाना और काजोल के बाद अब दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो गए हैं। सचिन तेंदुलकर का एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक ऑनलाइन गेम का प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही लोगों को इस तरह का गेम डाउनलोड करने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देने के लिए वे खुद सामने आए और उन्होंने इसे फेक बताया है।

सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि यह वीडियो पूरी तरह से झूठा और फर्जी है। उनके इस पोस्ट के बाद सरकार सख्त हो गई है। केंद्रीय कैबिनेट मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सचिन के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कहा है कि डीपफेक और इस तरह के फर्जी वीडियो को रोकने के लिए जल्द ही कड़े नियम बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा, यह समाज के लिए काफी घातक हो सकता है।

डीपफेक रोकने के लिए एक प्लेटफॉर्म की आवश्यकता

राजीव चंद्रशेखर ने सचिन तेंदुलकर के पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा फैलाई जा रही ये डीपफेक और झूठी जानकारियां भारतीय यूजर्स के विश्वास और उनकी सुरक्षा के लिए घातक हैं, इसके साथ ही इस तरह की वीडियो कानून का भी उल्लंघन करती हैं। इन्हें रोकने के लिए एक प्लेटफॉर्म की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, मंत्रालय की सलाह के मुताबिक, इन्हें रोकने के लिए सभी प्लेटफार्मों को नियमों का 100 फीसदी पालन करने की जरूरत है, इसके अलावा हम सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के द्वारा नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जल्द ही आईटी अधिनियम के तहत कड़े नियमों को अधिसूचित करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited