SAD Spilt: दो टुकड़ों में बंटी शिरोमणि अकाली दल, बढ़ीं सुखबीर बादल की मुश्किलें!

Trouble mounting for Sukhbir Badal: शिरोमणि अकाली दल पार्टी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है बताते हैं कि शिरोमणि अकाली दल दो टुकड़ों में बंट गया है।

Shiromani Akali Dal spilt in two pieces: शिरोमणि अकाली दल (SAD) नेताओं के एक समूह ने सुखबीर बादल से अलग बैठक की, एक बैठक सुखबीर बादल ने चंडीगढ़ में जिला अध्यक्षों के साथ की एक अन्य बैठक आज जालंधर में प्रेम सिंह चंदूमाजरा, एसएस मलूका, बीबी जागीर कौर और परमिंदर सिंह ढींसा सहित अन्य नेताओं ने की।
लोकसभा चुनाव के बाद शिअद में आंतरिक कलह, क्योंकि शिरोमणि अकाली दल ने केवल बठिंडा सीट जीती शिअद में गुटबाजी से सुखबीर बादल के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

कांग्रेस के बाद भारत की दूसरी सबसे पुरानी पार्टी

गौर हो कि शिरोमणि अकाली दल ( SAD ) भारत के पंजाब में एक केंद्र-दक्षिणपंथी सिख -केंद्रित राज्य राजनीतिक दल है, यह पार्टी कांग्रेस के बाद भारत की दूसरी सबसे पुरानी पार्टी है जिसकी स्थापना 1920 में हुई थी।
End Of Feed