दुबई भाग गया है अशरफ का साला सद्दाम! मौज-मस्ती की तस्वीरें के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप

Saddam : उमेश पाल की हत्या के बाद जब पुलिस अतीक और अशरफ पर शिकंजा कस रही थी, तो ये सब देख सद्दाम देश फरार हो गया था। सद्दाम की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अगर सद्दाम दुबई में है तो सवाल ये है कि FIR दर्ज होने बावजूद सद्दाम दुबई कैसे पहुंच गया?

saddam

अशरफ का साला है सद्दाम।

Saddam : उमेश पाल हत्याकांड में शामिल कुछ चेहरों का हिसाब-किताब योगीराज में हो चुका है लेकिन अभी कुछ और चेहरे भी हैं जो फरार हैं। इन किरदारों की फरारी एक बड़ी चुनौती योगी की पुलिस के लिए बनी हुई है। इस बीच अशरफ के साले सद्दाम की कुछ तस्वीरें वायरल हुईं। और खबर ये आई कि सद्दाम देश छोड़कर दुबई भाग गया है। हालांकि यूपी पुलिस इन फोटोज की जांच में जुटी है। पर सवाल अब होने वाले एक्शन को लेकर भी है। क्या लंबे समय से यूपी पुलिस को छका रहे अतीक एंड कंपनी के बचे किरदारों पर फाइनल एक्शन अब होने वाला है?

सद्दाम दुबई कैसे पहुंच गया?

उमेश पाल की हत्या के बाद जब पुलिस अतीक और अशरफ पर शिकंजा कस रही थी, तो ये सब देख सद्दाम देश फरार हो गया था। सद्दाम की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अगर सद्दाम दुबई में है तो सवाल ये है कि FIR दर्ज होने बावजूद सद्दाम दुबई कैसे पहुंच गया?

मारे-मारे फिर रहे अतीक के शूटर

उमेश पाल हत्याकांड के करीब 82 दिन गुजर चुके हैं। पुलिस के ताबड़तोड़ एक्शन में इस हत्याकांड में शामिल चेहरे या तो जहन्नुम में पहुंचाए जा चुके हैं या फिर मारे-मारे फिर रहे हैं। गत 13 अप्रैल को अतीक का बेटा असद अहमद और उसका शूटर गुलाम मारा गया। इससे पले छह मार्च को शूटर उस्मान चौधरी, 27 फरवरी को अरबाज मारा गया।

13 अप्रैल को झांसी में मारा गया असद

उमेश पाल की हत्या में शामिल अतीक के बेटे असद को 13 अप्रैल को झांसी में STF ने मार गिराया। इसी मुठभेड़ में शूटर गुलाम मोहम्मद भी मारा गया। इससे पहले शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान को भी पुलिस ने मार गिराया था जबकि उमेश की हत्या की तीसरे ही दिन 27 फरवरी को हत्याकांड में शामिल अरबाज का भी एनकाउंटर हो गया और 15 अप्रैल को अतीक और अशरफ की भी हत्या बदमाशों ने कर दी।

उमेश पाल हत्याकांड का दूसरा चैप्टर बाकी

गुड्डू मुस्लिम का नाम लेते जो बात अशरफ की जुबान पर अटकी रह गई थी जो राज़फाश नहीं सका था उस राज का पता सद्दाम से ही चल सकता था। जाहिर है ऐसे में सवाल यूपी पुलिस से पूछे तो जाएंगे कि आखिर सद्दाम दुबई भागने में कामयाब कैसे रहा? उमेश पाल हत्याकांड में एक चैप्टर तो क्लोज हो चुका है पर दूसरा चैप्टर अभी बाकी है। ये चैप्टर है इस हत्याकांड में शामिल कुछ और किरदारों का जो फिलहाल फरार हैं तो क्या सीएम योगी का अतीक एंड कंपनी को लेकर अगला प्लान एक्जेक्यूट होने वाला है? सवाल है कब?

जो अब तक फरार हैं
  • शाइस्ता परवीन
  • साबिर
  • गुड्डू मुस्लिम
  • आयशा नूरी
  • अरमान
  • और
  • सद्दाम

एयरपोर्ट का डेटा खंगाल रही पुलिस

अतीक की फरार बीवी और मास्टरमाइंड शाइस्ता परवीन, शूटर साबिर, बमबाज गुड्डू मुस्लिम, अतीक की बहन आयशा नूरी और अशरफ का साला सद्दाम, ये वो चेहरे हैं जिनकी कहानी अभी अपने अंजाम तक पहुंचनी बाकी है। माफिया अशरफ के साले सद्दाम पर पुलिस ने 1 लाख रुपए इनाम घोषित कर रखा है। बावजूद इसके वो कैसे दुबई पहुंच गया और पहुंचा भी या नहीं ये बड़ा सवाल है। पुलिस विभाग में इसे लेकर हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने एयरपोर्ट का डेटा खंगालना शुरू किया है. लेकिन सबसे ये बात भी सामने आई है कि पुलिस ने अभी तक सद्दाम का पासपोर्ट तक कैंसिल नहीं किया है।

फ्लाइट में बैठने से लेकर दुबई पहुंचने तक की फोटो सद्दाम ने अपनी फोटो अपने लोगों तक भेजीं और लिखा मैं निकल चुका हूं सुरक्षित स्थान पर। ये तस्वीरें कुछ दिन पहले की बताई जा रही हैं। सद्दाम का पुलिस की पकड़ में आना जरूरी था क्योंकि सद्दाम से कई जानकारी उगलवाई जा सकती थी।

सद्दाम जानता है ये राज
  • अशरफ गुड्डू मुस्लिम के बारे में क्या कहना चाहता था?
  • गुड्डू मुस्लिम की गद्दारी का पता अशरफ को चल चुका था?
  • क्या गुड्डू की मुखबिरी पर ही असद, गुलाम का एनकाउंटर हुआ?
  • उमेश पाल मर्डर का प्लान कैसे जेल के भीतर तैयार हुआ था?
  • शाइस्ता की भूमिका किस तरह से पूरे प्लान में थी?
  • शाइस्ता के ठिकाने के बारे में जानकारी दे सकता था

सद्दाम पकड़ में आया तो उगलेगा राज

बातें ये भी सामने आ रही हैं कि अतीक और अशरफ के माफिया राज को संभालने की प्लान भी सद्दाम बना रहा है। अशरफ के बरेली जेल शिफ्ट होने के बाद से सद्दाम जेल के पास ही किराए का कमरा लेकर रह रहा था। इतना ही नहीं जेल में अशरफ को लक्जरी सहूलियतें सद्दाम जेल कर्मचारियों से सांठगांठ पहुंचाता था। तो क्या अब एक और तेज और आक्रामक एक्शन की बारी है? अगर सद्दाम दुबई पहुंच चुका है..तो इस बार गाज किस पर गिरेगी? वैसे भी निकाय चुनावों में मुस्लिम वोटर्स से दमदार वोटिंग करके ये साबित कर दिया है..कि उत्तर प्रदेश के मुसलमान एंटी माफिया हैं..यानि वो हर हाल में माफियाओं पर योगी के सख्त एक्शन के साथ खड़े हैं..और सीएम योगी को अपना संकल्प बखूबी याद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited