आपातकालीन मस्तिष्क सर्जरी के बाद सद्गुरु को दिल्ली के अस्पताल से मिली छुट्टी

दुनिया भर के लाखों स्वयंसेवकों और लोगों के साथ मिलकर, ईशा फाउंडेशन डॉ विनीत सूरी, डॉ प्रणव कुमार, डॉ सुधीर त्यागी, डॉ एस चटर्जी और अपोलो अस्पताल की पूरी टीम को उनके असाधारण सहारे और देखभाल के लिए आभार व्यक्त करता है।

मस्तिष्क सर्जरी के बाद सद्गुरु को दिल्ली के अस्पताल से छुट्टी मिल गई

मस्तिष्क में आपातकालीन रक्तस्राव के कारण 17 मार्च, 2024 को मस्तिष्क की सर्जरी के बाद सद्गुरु को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में मस्तिष्क सर्जरी से पहले कुछ हफ्तों तक वे गंभीर सिरदर्द का सामना कर रहे थे।

अपोलो अस्पताल समूह की संयुक्त प्रबंध निदेशक डॉ संगीता रेड्डी ने, जिन्होंने अस्पताल में सद्गुरु से मुलाकात की, साझा किया, ‘डॉक्टरों ने उनकी रिकवरी और उपचार पर संतोष व्यक्त किया है। सद्गुरु ने रिकवरी के दौरान भी वही उत्साह बरकरार रखा है। वैश्विक भलाई के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, उनका तेज़ दिमाग और उनका हास्यबोध सभी बरकरार यह उन लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर है जो उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।’

End Of Feed