Ayodhya Ram Mandir: सद्गुरु ने किया अयोध्या का दौरा, बोले -'राम मंदिर पत्थर का नहीं, बल्कि सचेतन त्याग का मंदिर'

Sadhguru Visited Ayodhya Ram Temple:सद्गुरु ने राम मंदिर के निर्माण को भारत की 'सभ्यता का ऐतिहासिक क्षण' बताया जो 500 सालों के संघर्ष के बाद आया है।

सद्गुरु ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार भव्य राम मंदिर का दौरा किया

Sadhguru Visited Ayodhya Ram Temple: सद्गुरु ने सोमवार यानी 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार भव्य राम मंदिर का दौरा किया। सोशल मीडिया पर सद्गुरु ने कहा, 'उन पीढ़ियों के प्रति हार्दिक आभार जिन्होंने इसे साकार करने का प्रयास किया है। यह पत्थर का मंदिर नहीं, बल्कि भक्ति और सचेतन त्याग का मंदिर है।'

इससे पहले सद्गुरु ने सोशल मीडिया पर अपनी यात्रा के बारे में बताते हुए कहा, 'आज मैं अतीत के एक महान प्राणी का सम्मान करने, और उन सभी लोगों का सम्मान करने के लिए अयोध्या जा रहा हूं, जिन्होंने इस सभ्यता के इस महान व्यक्तित्व और उनसे मिलने वाली प्रेरणा को अभिव्यक्त करने के लिए अथक संघर्ष किया है।'

'राम निश्चित रूप से अतीत से आई प्रेरणा हैं लेकिन वह भविष्य के लिए भी बहुत प्रासंगिक'

सद्गुरु ने कहा, '500 से अधिक वर्षों के संघर्ष के बाद, भक्तों ने इसे संभव बनाया है। राम निश्चित रूप से अतीत से आई प्रेरणा हैं लेकिन वह भविष्य के लिए भी बहुत प्रासंगिक हैं। आपकी व्यक्तिगत पसंद-नापसंद, चाहत, और प्रेम महत्वपूर्ण हैं, लेकिन जब विस्तृत कल्याण की बात आती है, जब विस्तृत जनहित की बात आती है, तो आप अपनी सबसे महत्वपूर्ण चीजों को भी एक तरफ रखना सीखते हैं और वही करते हैं जो ज्यादातर लोगों के लिए सही है। राम इसी गुण का एक मूर्त रूप हैं।'

End Of Feed