Sadhguru: एक इवेंट में Rat Snake के साथ दिखे थे सदगुरु, अब शिकायत हो गई दर्ज; ईशा फाउंडेशन ने दी सफाई

Sadhguru: सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स के बोर्ड सदस्य पृथ्वी राज सीएन ने चिक्कबल्लापुर के डिप्टी कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट्स के सामने सदगुरु के खिलाफ एक शिकायत दी है। जिसमें कहा गया है कि इस कार्यक्रम में सांप को प्रदर्शित करके सदगुरु ने कानून का उल्लघंन किया है।

sadhguru rat snake controversy

सदगुरु के खिलाफ शिकायत

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Sadhguru: कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में एक कार्यक्रम में कथित तौर पर एक रैट स्नेक (Rat Snake) को प्रदर्शित करने के लिए ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरु जग्गी वासुदेव के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई है। इस शिकायत में कहा गया है कि सदगुरु ने कानून का उल्लघंन किया है।
सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स (SPCA) के बोर्ड सदस्य पृथ्वी राज सीएन ने ये शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि नौ और 10 अक्टूबर को सदगुरु ने एक कार्यक्रम के दौरान इस सांप को दिखाया था और उसे अभी तक वन विभाग के अधिकारियों को सौंपा नहीं गया है।
शिकायत में दावा किया गया है कि आयोजन में रैट स्नेक को दिखाना, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 का उल्लंघन है। क्योंकि रैट स्नेक संरक्षित श्रेणी का सांप है। पृथ्वी राज ने ईशा फाउंडेशन पर तमिलनाडु में वन भूमि पर अतिक्रमण करके जंगलों को नष्ट करने के कई प्रयासों का भी आरोप लगाया है। वहीं ईशा फाउंडेशन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। उधर वन विभाग ने इस शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। कहा गया है कि अगर जरूरत पड़ी तो सदगुरु को स्पष्टीकरण के लिए बुलाया जा सकता है।
ईशा फाउंडेशन ने सांप वाली घटना पर प्रेस रिलीज जारी करके सफाई दी है। फाउंडेशन ने कहा- "नाग प्रतिष्ठा के दौरान चिक्कबल्लापुर में एक सांप घुस गया। सांप और लोगों की सुरक्षा के लिए, सद्गुरु ने उसे धीरे से संभाला और उसे पास के जंगल में सुरक्षित छोड़ देने को कहा। इसे किसी भी तरह से सांप को चोट नहीं पहुंचाई गई। घटना स्थल पर पुलिस को घटना की जानकारी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited