बच्चा चोरी के शक में दुर्ग में साधुओं की पिटाई, 'राजधर्म निभाए छत्तीसगढ़ सरकार'

महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ में भी साधुओं को पीटने का मामला सामने आया है। मामला दुर्ग जिले में चरोदा बस्ती का है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में साधुओं की पिटाई

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में तीन साधुओं की पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक लोगों ने साधुओं को बच्चा चोरी करने वाले गैंग से जुड़ा समझा और पिटाई कर दी।पुलिस का कहना है कि बच्चा चोरी की अफवाह के बाद लोगों ने तीन साधुओं को घेर लिया और बुरी तरह से मारपीट की। मामला भिलाई थाने के चरोदा बस्ती का है। इस केस में आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश तेज कर दी गई है। अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो चुकी है। बीजेपी सांसद सरोज पांडे ने कहा कि यह भूपेश बघेल सरकार की नाकामी है, सरकार राजधर्म निभाए।

साधू-संत सुरक्षित नहीं

बीजेपी का कहना है कि इससे आप भूपेश बघेल राज में सुरक्षा व्यवस्था की तस्वीर को देख सकते हैं। एक तरफ राज्य सरकार कहती है कि वो हर एक नागरिक को सुरक्षित रखने का वादा करती है तो दूसरी तरफ साधुओं की पिटाई से आप समझ सकते हैं कि कानून व्यवस्था किस हद तक लचर है। छत्तीसगढ़ अफवाह की बात कह कर मूल मुद्दे से ध्यान हटाना चाहती है। सच तो यह है कि राज्य में साधू और संत सुरक्षित नहीं है।

End Of Feed